नई दिल्ली: झारखंड से कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों पर आयकर छापेमारी में 200 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद से बीजेपी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला तेज कर दिया है. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी बीजेपी लगातार आक्रमक नजर आ रही है. पूरे देश भर में आज बीजेपी के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस और प्रदर्शन किया जा रहे हैं.
इसी क्रम में दिल्ली के अकबर रोड स्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय के समीप दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और राज्यसभा सांसद की गिरफ्तारी और पद से इस्तीफे की मांग की. इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में दिल्ली बीजेपी की इकाई के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए .मनोज तिवारी प्रवेश साहब सिंह वर्मा दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत कई विधायक भी शामिल हुए. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कई भाजपा नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें :कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर मिली नकदी के मामले को लेकर गाजियाबाद में BJP नेताओं ने किया प्रदर्शन
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गांधी परिवार, कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर जमकर जुबानी हमला बोला. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि एक तरफ कांग्रेस भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करती है दूसरी तरफ कांग्रेस के एक राज्यसभा सांसद के घर से करोड़ों रुपए बरामद हो रहे हैं.आखिरकार वो बताएं कि इतनी बड़ी रकम एक नेता के पास आएं कैसे ?
इस मामले पर इंडिया गठबंधन में शामिल उनके साथी भी उनका साथ दे रहें हैं इसलिए पूरा विपक्साष मामले में चुप्पी साधे हुए है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि सिर्फ मोदी को रोकने के लिए यह चोरों का गठबंधन हुआ है और यह गठबंधन सिर्फ भ्रष्टाचार को दबाने का गठबंधन है ताकि सब मिलकर आपस में चोरी का माल खाएं और कोई इनसे सवाल भी ना करें.
सचदेवा ने कहा है कि ईडीऔर सीबीआई अपना काम कर रही है सिर्फ विपक्ष के लोग हर बार की तरह अपने कुकर्मों को छुपाने के लिए सीबीआई और ईडी पर गलत बयानबाजी करते हैं.सचदेवा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये गारंटी है कि कांग्रेस ने जनता से जो लूटा है उसकी पाई-पाई उसे जनता को लौटानी होगी.
घमंडिया गठबंधन में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट और दलाली की गारंटी है. झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में बरामद 200 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि से साफ होता है कि कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन का एक ही उद्देश्य है, भ्रष्टाचार करना.
ये भी पढ़ें :ओडिशा में आईटी का छापा, ₹300 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त