नई दिल्ली: राजधानी के प्रगति मैदान में आयोजित 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले पर रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल की मार देखने को मिली. दरअसल रविवार से यह मेला पब्लिक के लिए खोल दिया गया है, लेकिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के कारण लोगों की भीड़ कम दिखाई दी.
व्यापारियों के लिए ट्रेड फेयर त्योहार जैसा: व्यापारियों का कहना है कि ये ट्रेड फेयर हमारे लिए एक त्योहार जैसा है, जिसके लिए हम सालभर इंतजार करते हैं. मुंबई से सूट की बिक्री करने आए हनी अनेजा ने बताया कि वह पिछले सात साल से लगातार ट्रेड फेयर में आ रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि संडे के दिन इतनी कम भीड़ देखने को मिली. उन्होंने उम्मीद है आने वाले दिनों में सेल अच्छी होगी.
आमदनी का बड़ा मौका: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सुरजीत कुमार ने बताया कि वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने की वजह से भीड़ बहुत कम है. वहीं महाराष्ट्र से कोल्हापुरी फुटवियर की सेल करने आए चंद्रकांत ताड़े ने बताया कि वह 1996 से इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में आ रहे हैं. उनके लिए ट्रेड फेयर उनकी आमदनी का सबसे बड़ा मौका है, इसलिए रविवार को भीड़ कम रहने से उनकी आमदनी पर असर पड़ा.
लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद: कर्नाटक से वुडेन टॉयज की बिक्री करने आए श्रीनिवास ने बताया कि वह 15 वर्षों से ट्रेड फेयर में आ रहे हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है की रविवार के दिन इतनी कम विजीटर्स आए हों. लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लोगों की भीड़ उमड़ेगी और उनकी आमदनी भी बढ़ेगी.