नई दिल्ली: कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की स्मगलिंग करने के एक मामले में एक भारतीय हवाई यात्री को गिरफ्तार किया है. कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि यह हवाई यात्री दुबई से इंडिया आया था. ग्रीन चैनल क्रॉस करते ही जब इसकी जांच की गई तो इसके पास से सोने का बिस्कुट बरामद किया गया. जो पेस्ट में बनाकर लाया गया था.
15 लाख का सोना बरामद
जांच के दौरान उसका वजन 443 ग्राम निकला और उस सोने के बिस्किट की कीमत 15 लाख 21 हजार से ज्यादा बताई जा रही है. बरामद सोने की बिस्किट को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया गया है.
पहले भी कर चुका है स्मगलिंग
वहीं पूछताछ में हवाई यात्री ने कस्टम की टीम को बताया कि यह पहले भी 20 लाख 60 हजार से ज्यादा कीमत के 600 ग्राम सोने की स्मगलिंग कर चुका है. इस यात्री को सेक्शन 104 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.