ETV Bharat / state

गाजियाबाद में डेस्क पर जय श्रीराम लिखा तो टीचर ने छात्र के मुंह पर लगाया फ्लूड, बजरंग दल ने किया हंगामा - छात्र के मुंह पर डाला फ्लूड

fluid put on student face: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल की टीचर पर आरोप है कि उन्होंने एक छात्र के मुंह पर फ्लूड लगा दिया, क्योंकि छात्र ने डेस्क पर जय श्री राम लिख दिया था. मामला तूल पकड़ने पर टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Dec 5, 2023, 11:06 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक स्कूल में बजरंग दल के लोगों द्वारा जमकर हंगामा करने का मामला सामने आया है. इन लोगों का आरोप है कि स्कूल में सातवीं क्लास के बच्चे ने डेस्क पर जय श्री राम लिख दिया था, जिसके बाद टीचर ने उसके मुंह पर फ्लूड लगा दिया. बाद में थिनर से फ्लूड हटाना पड़ा जिससे बच्चा काफी डर गया है. बजरंग दल के मुताबिक टीचर ने माफी मांग ली है. बताया जा रहा है कि टीचर को फिलहाल स्कूल से निलंबित कर दिया गया है. हालांकि स्कूल की तरफ से अभी तक औपचारिक बयान नहीं आया है.

मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के एक स्कूल का है. सोमवार को स्कूल में बजरंग दल के लोग पहुंचे और प्रिंसिपल के सामने हंगामा किया. पुलिस भी मौके पर पहुंची. बजरंग दल के लोगों का आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले सातवीं क्लास के छात्र ने डेस्क पर जय श्री राम लिख दिया था, जिसके बाद टीचर ने उसके मुंह पर व्हाइटनर फ्लूड लगा दिया. बाद में उसे थिनर से छुड़वाना पड़ा. इस दौरान बच्चा काफी भयभीत हो गया था. बच्चे को स्कूल में व्हाइटनर लगाकर ही बैठा कर रखा गया था. मामले की शिकायत प्रधानाचार्य को दी गई, जिसके बाद बताया गया कि टीचर को निलंबित दिया गया है और उसने माफी भी मांग ली है. बजरंग दल के लोगों का कहना है कि अगर बाद में बच्चे के साथ कोई गलत व्यवहार किया जाता है तो कार्रवाई की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में छात्र के जय श्रीराम बोलने पर विवाद, हिंदू रक्षा दल ने दी चेतावनी

वहीं, पुलिस अभी मामले में जांच की बात कह रही है और मंगलवार को बयान जारी करेगी. अभी तक पुलिस की तरफ से मामले में औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बजरंग दल के स्थानीय नेता गौरव सिंह का कहना है कि टीचर के विषय में प्रधानाचार्य को कंप्लेंट की गई. जिसके बाद स्कूल की तरफ से खेद प्रकट किया गया है.

बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में एक मामला सामने आया था, जब एक छात्रा ने मंच पर जय श्री राम बोल दिया था, जिसके बाद प्रोफेसर ने उसे मंच से उतार दिया था. बाद में उस प्रोफेसर को सस्पेंड किया गया था. इस मामले में हिंदू संगठनों ने काफी प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: एबीईएस कॉलेज में 'जय श्रीराम बोलने पर विवाद, हिंदू संगठनों ने कॉलेज को घेरा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक स्कूल में बजरंग दल के लोगों द्वारा जमकर हंगामा करने का मामला सामने आया है. इन लोगों का आरोप है कि स्कूल में सातवीं क्लास के बच्चे ने डेस्क पर जय श्री राम लिख दिया था, जिसके बाद टीचर ने उसके मुंह पर फ्लूड लगा दिया. बाद में थिनर से फ्लूड हटाना पड़ा जिससे बच्चा काफी डर गया है. बजरंग दल के मुताबिक टीचर ने माफी मांग ली है. बताया जा रहा है कि टीचर को फिलहाल स्कूल से निलंबित कर दिया गया है. हालांकि स्कूल की तरफ से अभी तक औपचारिक बयान नहीं आया है.

मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के एक स्कूल का है. सोमवार को स्कूल में बजरंग दल के लोग पहुंचे और प्रिंसिपल के सामने हंगामा किया. पुलिस भी मौके पर पहुंची. बजरंग दल के लोगों का आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले सातवीं क्लास के छात्र ने डेस्क पर जय श्री राम लिख दिया था, जिसके बाद टीचर ने उसके मुंह पर व्हाइटनर फ्लूड लगा दिया. बाद में उसे थिनर से छुड़वाना पड़ा. इस दौरान बच्चा काफी भयभीत हो गया था. बच्चे को स्कूल में व्हाइटनर लगाकर ही बैठा कर रखा गया था. मामले की शिकायत प्रधानाचार्य को दी गई, जिसके बाद बताया गया कि टीचर को निलंबित दिया गया है और उसने माफी भी मांग ली है. बजरंग दल के लोगों का कहना है कि अगर बाद में बच्चे के साथ कोई गलत व्यवहार किया जाता है तो कार्रवाई की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में छात्र के जय श्रीराम बोलने पर विवाद, हिंदू रक्षा दल ने दी चेतावनी

वहीं, पुलिस अभी मामले में जांच की बात कह रही है और मंगलवार को बयान जारी करेगी. अभी तक पुलिस की तरफ से मामले में औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बजरंग दल के स्थानीय नेता गौरव सिंह का कहना है कि टीचर के विषय में प्रधानाचार्य को कंप्लेंट की गई. जिसके बाद स्कूल की तरफ से खेद प्रकट किया गया है.

बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में एक मामला सामने आया था, जब एक छात्रा ने मंच पर जय श्री राम बोल दिया था, जिसके बाद प्रोफेसर ने उसे मंच से उतार दिया था. बाद में उस प्रोफेसर को सस्पेंड किया गया था. इस मामले में हिंदू संगठनों ने काफी प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: एबीईएस कॉलेज में 'जय श्रीराम बोलने पर विवाद, हिंदू संगठनों ने कॉलेज को घेरा

Last Updated : Dec 5, 2023, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.