ETV Bharat / state

गैंगस्टर नीरज बवाना से प्रभावित युवक चला डकैती डालने, पकड़ा गया पूरा गैंग - ज्वैलरी शॉप लूटने की साजिश रचने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

करोल बाग में ज्वेलरी शॉप लूटने की साजिश रचने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें तीन युवक नाबालिग हैं. पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि वो गैंगस्टर नीरज बवाना से प्रभावित है.

Gang caught for robbery
डकैती डालने जा रहा गैंग पकड़ा गया
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 9:26 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: गैंगस्टर नीरज बवाना से प्रभावित एक युवक ने करोल बाग में ज्वेलरी शॉप लूटने की साजिश रची. इसके लिए उसने तीन नाबालिग सहित पांच लोगों को तैयार कर लिया. लेकिन वारदात करने से पहले ही पूरा गैंग करोल बाग पुलिस के हाथ लग गया. इनके पास से दो चाकू एवं चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद की है.

डकैती डालने जा रहा पूरा गैंग गिरफ्तार
19 जनवरी को पकड़े गए आरोपी

मध्य जिला डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार हाल में हुई चोरी, झपटमारी एवं लूट की वारदातों को ध्यान में रखते हुए करोलबाग पुलिस काम कर रही थी. बीते 19 जनवरी को एसएचओ मनिंदर सिंह की देखरेख में एसआई बलजिंदर, गौतम और हवलदार दिलशाद की टीम गश्त कर रही थी. वह जब जितेश होटल पूसा रोड के पास पहुंचे तो गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी और पल्सर बाइक को उन्होंने देखा. स्कूटी पर तीन युवक जबकि बाइक पर दो युवक बैठे हुए थे. पुलिस को देख कर उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.

Entire gang arrested for robbery
डकैती डालने जा रहा पूरा गैंग गिरफ्तार
तीन नाबालिग सहित पकड़े गए पांच आरोपी

पुलिस को पता चला कि पकड़े गए पांच में से तीन लड़के नाबालिग हैं. इनके पास से तलाशी में दो चाकू बरामद हुए. इसके अलावा बाइक और स्कूटी भी चोरी की निकली. पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन अन्य नाबालिगों को पकड़ा गया. पूछताछ में पता चला कि इस गैंग का सरगना रोहित कुमार सिंह है. उसने पुलिस को बताया कि वह एक ज्वैलरी शॉप में डकैती की योजना बना रहा था. छह घंटे बाद उन्हें करोल बाग की इस दुकान में डकैती डालनी थी.

ये भी पढ़ें- 12 साल से फरार चल रहे घोषित अपराधी को मंदिर मार्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार



नीरज बवाना से प्रभावित है आरोपी

रोहित ने पुलिस को यह भी बताया कि वह नीरज बवाना को अपना रोल मॉडल मानता है. वह उसके कई वीडियो देखता था. वह पिछले कुछ समय से करोल बाग में डकैती की साजिश रच रहा था. इस वारदात के लिए उसने यूपी और बिहार से कुछ लोगों को बुलाया था. उनके लिए उसने एक कमरा भी इंतजाम करवाया था. लेकिन वारदात से 6 घंटे पहले ही उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार किया गया रोहित कुमार सिंह जी के साथ 8 साल से एक ज्वेलरी शॉप में काम करता था. उसे लगा कि वह आसानी से ज्वेलरी की शॉप को लूट सकता है. आरोपी रोहित कुमार सिंह यूपी के गोंडा का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी नरेश विश्वकर्मा यूपी के जालौन का रहने वाला है.

नई दिल्ली: गैंगस्टर नीरज बवाना से प्रभावित एक युवक ने करोल बाग में ज्वेलरी शॉप लूटने की साजिश रची. इसके लिए उसने तीन नाबालिग सहित पांच लोगों को तैयार कर लिया. लेकिन वारदात करने से पहले ही पूरा गैंग करोल बाग पुलिस के हाथ लग गया. इनके पास से दो चाकू एवं चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद की है.

डकैती डालने जा रहा पूरा गैंग गिरफ्तार
19 जनवरी को पकड़े गए आरोपी

मध्य जिला डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार हाल में हुई चोरी, झपटमारी एवं लूट की वारदातों को ध्यान में रखते हुए करोलबाग पुलिस काम कर रही थी. बीते 19 जनवरी को एसएचओ मनिंदर सिंह की देखरेख में एसआई बलजिंदर, गौतम और हवलदार दिलशाद की टीम गश्त कर रही थी. वह जब जितेश होटल पूसा रोड के पास पहुंचे तो गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी और पल्सर बाइक को उन्होंने देखा. स्कूटी पर तीन युवक जबकि बाइक पर दो युवक बैठे हुए थे. पुलिस को देख कर उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.

Entire gang arrested for robbery
डकैती डालने जा रहा पूरा गैंग गिरफ्तार
तीन नाबालिग सहित पकड़े गए पांच आरोपी

पुलिस को पता चला कि पकड़े गए पांच में से तीन लड़के नाबालिग हैं. इनके पास से तलाशी में दो चाकू बरामद हुए. इसके अलावा बाइक और स्कूटी भी चोरी की निकली. पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन अन्य नाबालिगों को पकड़ा गया. पूछताछ में पता चला कि इस गैंग का सरगना रोहित कुमार सिंह है. उसने पुलिस को बताया कि वह एक ज्वैलरी शॉप में डकैती की योजना बना रहा था. छह घंटे बाद उन्हें करोल बाग की इस दुकान में डकैती डालनी थी.

ये भी पढ़ें- 12 साल से फरार चल रहे घोषित अपराधी को मंदिर मार्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार



नीरज बवाना से प्रभावित है आरोपी

रोहित ने पुलिस को यह भी बताया कि वह नीरज बवाना को अपना रोल मॉडल मानता है. वह उसके कई वीडियो देखता था. वह पिछले कुछ समय से करोल बाग में डकैती की साजिश रच रहा था. इस वारदात के लिए उसने यूपी और बिहार से कुछ लोगों को बुलाया था. उनके लिए उसने एक कमरा भी इंतजाम करवाया था. लेकिन वारदात से 6 घंटे पहले ही उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार किया गया रोहित कुमार सिंह जी के साथ 8 साल से एक ज्वेलरी शॉप में काम करता था. उसे लगा कि वह आसानी से ज्वेलरी की शॉप को लूट सकता है. आरोपी रोहित कुमार सिंह यूपी के गोंडा का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी नरेश विश्वकर्मा यूपी के जालौन का रहने वाला है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 10:46 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.