नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लॉकडाउन को लेकर दिल्ली की जनता से सुझाव देने की अपील की थी. केजरीवाल ने कहा था कि मैं आज दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगना चाहता हूं कि 17 मई के बाद क्या होना चाहिए. दिल्ली वालों ने बड़ी संख्या में अपने सुझाव दिल्ली सरकार तक पहुंचाए हैं.
दिल्ली सरकार को वाट्सएप पर, 4,76,000, ई-मेल पर 10,700, फोन पर 39,000 और चेंज डॉट आर्ग पर 22,700 सुझाव मिले हैं. जनता ने परिवहन, बिजनेस, स्कूल-कॉलेज और इंडस्ट्री समेत विभिन्न मुद्दों पर अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया है कि 17 मई के बाद इस क्षेत्रों में क्या कुछ होना चाहिए. जनता से मिले इन सुझावों के आधार पर 15 मई को दिल्ली सरकार रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार के पास भेज देगी.
शाम 5 बजे तक देने थे सुझाव
मुख्यमंत्री ने यह सुझाव भेजने के लिए व्हाट्सएप नम्बर, ई-मेल आईडी और फोन नंबर भी लोगों को बताया था. बुधवार शाम पांच बजे तक जनता को सुझाव भेजने थे. अब दिल्ली सरकार इन सभी सुझावों पर विशेषज्ञों और डॉक्टर के साथ चर्चा करेगी और फिर गुरुवार को अपनी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजेगी. आपको बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी राज्यों से लॉकडाउन को लेकर सुझाव मांगा था.