नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मेट्रो के चौथे फेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है. डीएमआरसी की तरफ से मैजेंटा लाइन पर होने वाले विस्तार के लिए पहला टेंडर जारी कर दिया गया है. नवंबर महीने के अंत से इस पर निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है, जिसे मई 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 10 स्टेशनों का यह एलिवेटेड सेक्शन केशोपुर से लेकर नॉर्थ पीतमपुरा तक होगा.
10 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे
DMRC के अनुसार चौथे फेज में मेट्रो की कुल 3 लाइनों को पास किया गया है. इनमें सबसे लंबी लाइन जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन के बीच बनाई जाएगी. इस सेक्शन के लिए पहला टेंडर डीएमआरसी की तरफ से जारी कर दिया गया है. जारी किए गए टेंडर के तहत 10 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. जिनमें केशोपुर, पश्चिम विहार, पीरागढ़ी, मंगोलपुरी, वेस्ट एनक्लेव, पुष्पांजलि, दीपाली चौक, मधुबन चौक, प्रशांत विहार और नॉर्थ पीतमपुरा शामिल है.
मई 2022 तक तैयार होगा सेक्शन
DMRC के अनुसार इस टेंडर के तहत इन सभी 10 स्टेशनों पर सिविल स्ट्रक्चर को खड़ा करना, स्टेशन बनाना शामिल है. टेंडर पाने वाली कंपनी को 30 महीने के भीतर इसे पूरा करना होगा. लगभग 29 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर कुल 22 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. इनमें से फिलहाल दस स्टेशन के लिए टेंडर जारी हुआ है.
चौथे फेज में बनना है 62 किलोमीटर नेटवर्क
DMRC के अनुसार चौथे फेज में कुल 62 किलोमीटर मेट्रो लाइन बनाने का प्रस्ताव अभी तक पास हो चुका है. इन पर 45 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. यह सेक्शन होंगे एयरोसिटी से तुगलकाबाद, आरके आश्रम से जनकपुरी पश्चिम और मौजपुर से मजलिस पार्क. इनमें से 22 किलोमीटर सेक्शन भूमिगत होगा जबकि 40 किलोमीटर एलिवेटेड होगा.