ETV Bharat / state

आप के नवनिर्वाचित 68 पार्षदों की दिल्ली में हुई पहली बैठक, काम के लिए 24 घंटे तत्पर रहने का निर्देश

दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद आप के नवनिर्वाचित 68 पार्षदों की दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में गुरुवार को पहली बैठक हुई. इस बैठक में आप के कई वरिष्ठ नेता व विधायक मौजूद थे. इसमें नवनिर्वाचित पार्षदों को जनता के काम के लिए 24 घंटे तत्पर रहने को कहा गया.

आप के एमसीडी में नवनिर्वाचित 68 पार्षदों की हुई पहली बैठक
आप के एमसीडी में नवनिर्वाचित 68 पार्षदों की हुई पहली बैठक
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 7:20 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को नया मेयर अगले महीने मिलेगा. उपराज्यपाल के करीबी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. एमसीडी में पहली बार आम आदमी पार्टी 134 सीट जीत कर अपनी सरकार बना ली है. ऐसे में दिल्ली की जनता को आप का ही कोई पार्षद मेयर बनते हुए दिखाई देगा. अब आम आदमी पार्टी जनता का दिल काम करके जीतना चाहती है. इसी कड़ी में दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में आम आदमी पार्टी ने नवनिर्वाचित निगम पार्षदों की एक बैठक बुलाई. बैठक में 12 में से 6 जोन के पार्षद उपस्थित हुए. पार्षदों की संख्या लगभग 68 थी. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक दुर्गेश पाठक, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दिनेश मोहनिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

काम करने को लेकर दिया मंत्र : आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने इस दौरान सभी पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने हमें अपार समर्थन दिया है. जनता ने हमें केजरीवाल की नीतियों और उनके दिल्ली सरकार में किए हुए कार्यों पर ही एमसीडी में भी काम करने का मौका दिया है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. उन्होंने बैठक में 'एमसीडी में हमें कैसे काम करना है, जनता के साथ हमारा कैसा व्यवहार होना चाहिए' इस पर जोर दिया. पाठक ने कहा कि अधिकारियों के साथ हमें अच्छे से पेश आना है. कोई भी किसी भी काम के लिए अधिकारियों पर दवाब जरूर बनाए लेकिन उनके साथ व्यवहार कभी भी खराब नहीं करना है. उन्होंने कहा कि एमसीडी के अधिकारी भी हमारे भाई हैं. मृदुभाषी होकर काम लेने से अधिकारियों के मन में हमारे पार्षदों के लिए उनके दिल में हमदर्दी जगेगी. इसके बाद वह हमारी समस्या पर गौर करके काम को गति देंगे.

ये भी पढ़ें :- 900 पाकिस्तानी समेत 5477 विदेशी नागरिक दिल्ली में ट्रेसलेस

जनता की सेवा में तत्पर रहना होगा : क्षेत्र में पार्षद जनता की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहेंगे : दुर्गेश पाठक ने कहा कि सभी पार्षद 24 घंटे जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे. पूरी दिल्ली को साफ, सुथरा और सुंदर बनाना हमारा पहला कतर्व्य होगा. विधायक आतिशि, सौरभ भारद्वाज ने भी पार्षदों के बीच अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि हमें किसी से लड़ाई नहीं करनी है. अगर कोई हमारे साथ जनता के हित में कार्य करना चाहता है तो स्वागत है.

ये भी पढ़ें :- 'शराब पीना बुरा, जो पियेगा वो मरेगा'.. छपरा शराब कांड पर बोले CM नीतीश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को नया मेयर अगले महीने मिलेगा. उपराज्यपाल के करीबी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. एमसीडी में पहली बार आम आदमी पार्टी 134 सीट जीत कर अपनी सरकार बना ली है. ऐसे में दिल्ली की जनता को आप का ही कोई पार्षद मेयर बनते हुए दिखाई देगा. अब आम आदमी पार्टी जनता का दिल काम करके जीतना चाहती है. इसी कड़ी में दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में आम आदमी पार्टी ने नवनिर्वाचित निगम पार्षदों की एक बैठक बुलाई. बैठक में 12 में से 6 जोन के पार्षद उपस्थित हुए. पार्षदों की संख्या लगभग 68 थी. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक दुर्गेश पाठक, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दिनेश मोहनिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

काम करने को लेकर दिया मंत्र : आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने इस दौरान सभी पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने हमें अपार समर्थन दिया है. जनता ने हमें केजरीवाल की नीतियों और उनके दिल्ली सरकार में किए हुए कार्यों पर ही एमसीडी में भी काम करने का मौका दिया है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. उन्होंने बैठक में 'एमसीडी में हमें कैसे काम करना है, जनता के साथ हमारा कैसा व्यवहार होना चाहिए' इस पर जोर दिया. पाठक ने कहा कि अधिकारियों के साथ हमें अच्छे से पेश आना है. कोई भी किसी भी काम के लिए अधिकारियों पर दवाब जरूर बनाए लेकिन उनके साथ व्यवहार कभी भी खराब नहीं करना है. उन्होंने कहा कि एमसीडी के अधिकारी भी हमारे भाई हैं. मृदुभाषी होकर काम लेने से अधिकारियों के मन में हमारे पार्षदों के लिए उनके दिल में हमदर्दी जगेगी. इसके बाद वह हमारी समस्या पर गौर करके काम को गति देंगे.

ये भी पढ़ें :- 900 पाकिस्तानी समेत 5477 विदेशी नागरिक दिल्ली में ट्रेसलेस

जनता की सेवा में तत्पर रहना होगा : क्षेत्र में पार्षद जनता की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहेंगे : दुर्गेश पाठक ने कहा कि सभी पार्षद 24 घंटे जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे. पूरी दिल्ली को साफ, सुथरा और सुंदर बनाना हमारा पहला कतर्व्य होगा. विधायक आतिशि, सौरभ भारद्वाज ने भी पार्षदों के बीच अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि हमें किसी से लड़ाई नहीं करनी है. अगर कोई हमारे साथ जनता के हित में कार्य करना चाहता है तो स्वागत है.

ये भी पढ़ें :- 'शराब पीना बुरा, जो पियेगा वो मरेगा'.. छपरा शराब कांड पर बोले CM नीतीश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.