नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हो गई है. इस बार शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत हुई है. कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद 68 वर्षीय महिला को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. महिला हाईपरटेंशन और डाईबिटीज से भी पीड़ित थी.
बेटे से मां में आया था कोरोना का संक्रमण
आपको बता दें कि वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाली 68 वर्षीय महिला को आठ मार्च को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अहम बात यह है कि इससे पहले मृतक महिला के बेटे को भी करोना वायरस का संक्रमण पाया गया था. ऐसे में जब परिवार के सभी सदस्यों की जांच की गई तो उसमें मां को भी संक्रमण पाया गया. इसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उपचार के दरमियान यह भी जानकारी मिली की महिला को डायबिटीज और हाइपरटेंशन भी थी.
स्विजरलैंड और इटली की यात्रा पर गया था बेटा
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला का बेटा 5 फरवरी से 22 फरवरी तक स्विजरलैंड और इटली की यात्रा पर था इसके बाद वह जब भारत 23 मार्च फरवरी को भारत आया तो उसे तेज बुखार और कफ की शिकायत थी.जिसके बाद वह राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचा तो स्क्रिनिंग में पॉजिटिव पाया गया.डॉक्टरों ने अन्य सदस्यों की भी जांच की तो मां में भी कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया.
नो मार्च से तबियत बिगड़ी
वहीं आठ मार्च को जब महिला की रिपोर्ट सामने आई तो उसमें संक्रमण पाया गया.साथ ही नो मार्च को महिला की तबियत काफ़ी बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया.लगातार चले ट्रीटमेंट के बाद भी महिला की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया.जहां शुक्रवार को महिला नव दम तोड़ दिया.
कर्नाटक में हुई थी कोरोना से पहली मौत
गौरतलब है कि गुरुवार को कोरोना वायरस के चलते भारत में पहली मौत का मामला सामने आया था. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय एक बजुर्ग की मौत हो गई जो कोरोना से पीड़ित था. गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी.
फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से पहला मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है.