9 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास पर सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन उनके आने से पहले ही यहां के कर्मचारियों ने इस आग को बुझा लिया था. मामला प्रधानमंत्री निवास से जुड़ा होने के चलते तुरंत पुलिस अधिकारी, एम्बुलेंस एवं डीडीएम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार दमकल विभाग को शाम 7:25 पर आग लगने की कॉल मिली थी. उन्हें बताया गया कि एक इनवर्टर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है. प्रधानमंत्री निवास से मामला जुड़ा होने की वजह से तुरंत 9 गाड़ियां मौके पर भेज दी गई जिनके पहुंचने तक इसको यहां पर बुझाया जा चुका था. 7:45 पर दमकल विभाग की तरफ से कहा गया कि आग पूरी तरीके से बुझ गई है.
दमकल विभाग के अनुसार यह आग एसपीजी जहां ठहरती है, उस जगह पर रिसेप्शन के करीब एक इनवर्टर में लगी थी. आग मामूली थी जिसे वहां पर खुद ही काबू कर लिया गया था. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन एहतियात के तौर पर दमकल के साथ ही एंबुलेंस की टीम भी यहां पर पहुंची थी. फिलहाल यहां स्थिति सामान्य है.
SAVE