ETV Bharat / state

PM हाउस में लगी आग, 9 गाड़ियों ने पाया काबू

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 11:51 PM IST

fire in PM house Delhi fire tenders try to control
PM हाउस में लगी आग

23:48 December 30

21:35 December 30

ये है पूरा मामला

पीएम आवास में आग

9 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास पर सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन उनके आने से पहले ही यहां के कर्मचारियों ने इस आग को बुझा लिया था. मामला प्रधानमंत्री निवास से जुड़ा होने के चलते तुरंत पुलिस अधिकारी, एम्बुलेंस एवं डीडीएम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.


जानकारी के अनुसार दमकल विभाग को शाम 7:25 पर आग लगने की कॉल मिली थी. उन्हें बताया गया कि एक इनवर्टर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है. प्रधानमंत्री निवास से मामला जुड़ा होने की वजह से तुरंत 9 गाड़ियां मौके पर भेज दी गई जिनके पहुंचने तक इसको यहां पर बुझाया जा चुका था. 7:45 पर दमकल विभाग की तरफ से कहा गया कि आग पूरी तरीके से बुझ गई है.


दमकल विभाग के अनुसार यह आग एसपीजी जहां ठहरती है, उस जगह पर रिसेप्शन के करीब एक इनवर्टर में लगी थी. आग मामूली थी जिसे वहां पर खुद ही काबू कर लिया गया था. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन एहतियात के तौर पर दमकल के साथ ही एंबुलेंस की टीम भी यहां पर पहुंची थी. फिलहाल यहां स्थिति सामान्य है.

SAVE

20:12 December 30

पीएमओ ने किया ट्वीट

  • There was a minor fire at 9, Lok Kalyan Marg caused by a short circuit. This was not in PM’s residential or office area but in the SPG reception area of the LKM complex.

    The fire is very much under control now.

    — PMO India (@PMOIndia) December 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटना पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लोक कल्याण मार्ग में 9 बजे एक मामूली आग लग गई. यह पीएम के आवासीय या कार्यालय क्षेत्र में नहीं, बल्कि एलकेएम परिसर के एसपीजी रिसेप्शन क्षेत्र में था.

20:08 December 30

बैट्री में लगी आग

पीएम हाउस में लगी आग

खबर है कि पीएम आवास में बैट्री में शॉर्ट-सर्किट होने से आग लगी थी.

19:53 December 30

9 गाड़ियां मौके पर

  • Delhi: Fire has been reported at Prime Minister's residence at 7, Lok Kalyan Marg around 7:25 pm today. Nine fire tenders have been rushed to the spot. As per sources, it is a minor fire. pic.twitter.com/wyerhwKAwv

    — ANI (@ANI) December 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली: दिल्ली के पीएम आवास में आग लग गई है. खबर के मुताबिक 9 दमकल की गाड़ियां मौके पर है. आग बुझाने का काम जारी है.

23:48 December 30

21:35 December 30

ये है पूरा मामला

पीएम आवास में आग

9 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास पर सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन उनके आने से पहले ही यहां के कर्मचारियों ने इस आग को बुझा लिया था. मामला प्रधानमंत्री निवास से जुड़ा होने के चलते तुरंत पुलिस अधिकारी, एम्बुलेंस एवं डीडीएम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.


जानकारी के अनुसार दमकल विभाग को शाम 7:25 पर आग लगने की कॉल मिली थी. उन्हें बताया गया कि एक इनवर्टर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है. प्रधानमंत्री निवास से मामला जुड़ा होने की वजह से तुरंत 9 गाड़ियां मौके पर भेज दी गई जिनके पहुंचने तक इसको यहां पर बुझाया जा चुका था. 7:45 पर दमकल विभाग की तरफ से कहा गया कि आग पूरी तरीके से बुझ गई है.


दमकल विभाग के अनुसार यह आग एसपीजी जहां ठहरती है, उस जगह पर रिसेप्शन के करीब एक इनवर्टर में लगी थी. आग मामूली थी जिसे वहां पर खुद ही काबू कर लिया गया था. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन एहतियात के तौर पर दमकल के साथ ही एंबुलेंस की टीम भी यहां पर पहुंची थी. फिलहाल यहां स्थिति सामान्य है.

SAVE

20:12 December 30

पीएमओ ने किया ट्वीट

  • There was a minor fire at 9, Lok Kalyan Marg caused by a short circuit. This was not in PM’s residential or office area but in the SPG reception area of the LKM complex.

    The fire is very much under control now.

    — PMO India (@PMOIndia) December 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटना पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लोक कल्याण मार्ग में 9 बजे एक मामूली आग लग गई. यह पीएम के आवासीय या कार्यालय क्षेत्र में नहीं, बल्कि एलकेएम परिसर के एसपीजी रिसेप्शन क्षेत्र में था.

20:08 December 30

बैट्री में लगी आग

पीएम हाउस में लगी आग

खबर है कि पीएम आवास में बैट्री में शॉर्ट-सर्किट होने से आग लगी थी.

19:53 December 30

9 गाड़ियां मौके पर

  • Delhi: Fire has been reported at Prime Minister's residence at 7, Lok Kalyan Marg around 7:25 pm today. Nine fire tenders have been rushed to the spot. As per sources, it is a minor fire. pic.twitter.com/wyerhwKAwv

    — ANI (@ANI) December 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली: दिल्ली के पीएम आवास में आग लग गई है. खबर के मुताबिक 9 दमकल की गाड़ियां मौके पर है. आग बुझाने का काम जारी है.

Intro:Body:

fire


Conclusion:
Last Updated : Dec 30, 2019, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.