नई दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में सुबह लगभग 11:30 बजे डॉक्टर्स हॉस्टल के पास की कैंटीन में अचानक आग लग गई. परिसर में आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और आग बुझाने में लग गए.
हालांकि सूचना पर फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पा लिया गया है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
सफदरजंग अस्पताल में लगी आग
सफदरजंग अस्पताल में सुबह लगभग 11:30 बजे डॉक्टर्स हॉस्टल के पास की कैंटीन में अचानक आग लग गई. अस्पताल परिसर में आग की खबर मिलते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. इस स्थिति में अस्पताल के प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स ने अहम भूमिका निभाई.
सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत फायर डिपार्टमेंट को कॉल किया लेकिन दमकल की गाड़ी आने से पहले ही आग बुझाने की कोशिश की गई. कुछ ही देर में दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर आई और फिलहाल आग काबू पा लिया गया. हालांकि आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.