नई दिल्ली : दिल्ली सरकार प्रदूषण को लेकर लगातार सख्ती बरत रही है. इसी कड़ी में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मथुरा रोड प्रगति मैदान के पास चल रहे कंस्ट्रक्शन साइट के औचक निरीक्षण के बाद 5 लाख का तात्कालिक जुर्माना लगाया है. जानकारी के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन साइट पर धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकने की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसको लेकर कंपनी को दो दिन का नोटिस भी दिया गया है. अगर नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो जुर्माने की राशि बढ़ाई जाएगी.
इस मामले पर ट्वीट करते हुये पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लिखा "Anti Dust Campaign" के तहत प्रगति मैदान का दौरा. L&T कंपनी पर 5 लाख का जुर्माना एवं दो दिन में नियमों का पालन नहीं होने पर काम बंद करने व हर दिन पांच लाख का जुर्माना लगाने का आदेश.