नई दिल्ली: दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बजट हमारी सरकार के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है ये केवल एक कागज का टुकड़ा नहीं है बल्कि अगले एक साल लोगों की जिंदगी कैसी बदलेगी, क्या बड़े बदलाव आ सकते हैं, सरकार की तरफ से उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए क्या मदद की जा सकती है, पूरा एक लेखा-जोखा होता है.
वहीं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह बजट दिल्ली के युवाओं की सबसे बड़ी जरूरत का बजट होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद सबसे बड़ी जरूरतों को बजट में संबोधित करने की कोशिश है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप