नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 88 के पास रोड किनारे खड़ी एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पल भर में पूरी बस जलकर खाक हो गई. गनीमत रही जिस वक्त बस में आग लगी उस वक्त में कोई सवार नहीं था. समय रहते चालक भी बस से निकल चुका था.
आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग बुझा ली गई है.
नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 88 स्थित मदरसन कंपनी के कर्मचारियों को लाने ले जाने का काम करने वाली एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई. जब तक बस का चालक कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बस आग की चपेट में आ गई, जिससे बस जलकर खाक हो गई. प्रथम दृष्टया बस में आग शार्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है. बताया जा रहा है कि बस में सीएनजी लगी हुई थी, जिसके चलते आग बस में तेजी से फ़ैल गई. इस दुर्घटना में कसी की जान की हानि नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रॉपर्टी के लिए पत्नी ने 72 साल के पति को मिट्टी तेल डालकर जलाया
इस हादसे पर चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 88 स्थित मदरसन कम्पनी के सामने एक बस खडी थी, जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गयी. इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं है. फायर ब्रिगेड की गाडी की मदद से आग बुझा दी गयी है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप