नई दिल्ली: आईटीओ स्थित विकास भवन में शनिवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची 4 फायर टेंडर की टीम ने आग पर काबू पाया. आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. शनिवार को छुट्टी की वजह से बड़ा हादसा टल गया.
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह तकरीबन 8:30 बजे विकास से भवन में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही चार फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया . आग विकास भवन की दूसरी मंजिल पर बने एक ऑफिस में लगी थी. आग को पूरी तरीके से बुझा दिया गया है. आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन एक ऑफिस पूरी तरीके से जलकर स्वाहा हो गया है. दमकल अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बाप बेटी का रिश्ता हुआ कलंकित, सौतेले पिता ने किशोर बेटी को बनाया हवस का शिकार
विकास भवन में तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि सुबह तकरीबन 8:30 बजे बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर धुआं निकलते देखा. ऊपर जाकर देखा तो एक ऑफिस में आग लग गई थी. ऑफिस के अंदर का सामान धू-धू कर चल रहा था. उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों के साथ दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने पर पायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गईं. घटना के वक्त दफ्तर में कोई नहीं था. आपको बता दें कि विकास भवन में दिल्ली महिला आयोग सहित कई सरकारी कार्यालय हैं. आम दिनों में इस इमारत में काफी भीड़ होती है.
ये भी पढ़ें: Live In Partner Murder Case: जेल से निकला तो शादी का दबाव बना रही थी, बॉयफ्रेंड ने गला दबाकर मार डाला, पढ़ें