नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा फेस 2 थाना क्षेत्र में स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग को बुझाने का काम जारी है.
एक्सपोर्ट कंपनी में लगी भीषण आग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर: नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र में स्थित एक्सपोर्ट कंपनी बी-39 मुस्किन इंटरनेशनल में आग लगने से हड़कंप मच गया. आसपास के इलाकों में भी अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पहुंच गईं. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. सीएफओ प्रदीप कुमार का कहना है कि नोएडा के फेज-2 थाना इलाके में स्थिति मुश्किन इंटरनेशनल कंपनी में आग लगने की सूचना सुबह 8.30 बजे के करीब मिली. फायर स्टेशन फेज-2 से पहले सूचना मिलते ही पहले तीन फिर आग की भयावहता को देखते हुए 5 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हैं. फेक्ट्री के आधे हिस्से में अभी भी आग लगी हुई है, जिसे बुझाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद प्लैटिनम सोसायटी के फ्लैट में लगी आग, लोगों ने किसी तरह बचाई जान
वहीं सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग की भयावहता को देखते अन्य दो और फायर स्टेशनों से गाड़ी मंगवाई गई है. आग पर काबू पाया नहीं जा सका है, लेकिन फैक्ट्री में आग को फैलने से रोक दिया गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने की वजह अभी इसका पता नहीं चल पाई है. आग लगने के कारणों की जांच और नुकसान का आकलन आग को बुझाने के बाद किया जायेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप