ETV Bharat / state

मांगों को लेकर किसानों ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन, धरने में महिलाएं भी हुईं शामिल - Farmers staged protest at Jantar Mantar

दिल्ली के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रविवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. उनके धरने में महिलाएं भी शामिल हुईं. किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2023, 7:24 PM IST

मांगों को लेकर किसानों ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली देहात के अलग-अलग गांव से आए किसानों ने रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. दिल्ली के 360 गांव पालम के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में दिल्ली के अलग-अलग गांव और देहात से किसान जंतर-मंतर पहुंचे और हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की.

चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि गांवों में हाउस टैक्स के नोटिस भेजना व सीलिंग कार्रवाई करना दुर्भाग्यपूर्ण कदम है. ग्रामीणों ने दिल्ली के विकास में अहम भूमिका निभाई है. ग्रामीणों को परेशान करने के बजाय उनको राहत देने की आवश्यकता है. उनकी कृषि भूमि का कौड़ियों के भाव अधिग्रहण किया गया है. वहीं सरकार उनकी भूमि से मालामाल हो गई. मगर वर्षों से गांवों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली और एमएसपी को लेकर किसानों और पूर्व सैनिकों ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन

कहा, दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज 360 गांव के किसान आए हैं. किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. 75 सालों में दिल्ली के किसानों के साथ सरकारों ने कुछ नहीं किया है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार भी बड़े-बड़े वादे कर कर सत्ता में आई थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. जो व्यक्ति गरीबों के मुद्दों को उठाकर मुख्यमंत्री बना आज वही व्यक्ति किसानों को देख भी नहीं रहा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री हमारी मांग है कि हमारी समस्याओं को सुना जाए. इसको लेकर हम उनको कई बार पत्र लिख चुके हैं. उपराज्यपाल को भी हमने पत्र लिखा है. लेकिन अभी तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. हम सरकार से यह कहना चाहते हैं कि अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती तो हम आगे बड़ा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: जंतर मंतर पर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, सीवर-सेप्टिक टैंक में हो रही मौत के सरकारी आंकड़ों पर SKA को आपत्ति

मांगों को लेकर किसानों ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली देहात के अलग-अलग गांव से आए किसानों ने रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. दिल्ली के 360 गांव पालम के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में दिल्ली के अलग-अलग गांव और देहात से किसान जंतर-मंतर पहुंचे और हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की.

चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि गांवों में हाउस टैक्स के नोटिस भेजना व सीलिंग कार्रवाई करना दुर्भाग्यपूर्ण कदम है. ग्रामीणों ने दिल्ली के विकास में अहम भूमिका निभाई है. ग्रामीणों को परेशान करने के बजाय उनको राहत देने की आवश्यकता है. उनकी कृषि भूमि का कौड़ियों के भाव अधिग्रहण किया गया है. वहीं सरकार उनकी भूमि से मालामाल हो गई. मगर वर्षों से गांवों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली और एमएसपी को लेकर किसानों और पूर्व सैनिकों ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन

कहा, दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज 360 गांव के किसान आए हैं. किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. 75 सालों में दिल्ली के किसानों के साथ सरकारों ने कुछ नहीं किया है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार भी बड़े-बड़े वादे कर कर सत्ता में आई थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. जो व्यक्ति गरीबों के मुद्दों को उठाकर मुख्यमंत्री बना आज वही व्यक्ति किसानों को देख भी नहीं रहा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री हमारी मांग है कि हमारी समस्याओं को सुना जाए. इसको लेकर हम उनको कई बार पत्र लिख चुके हैं. उपराज्यपाल को भी हमने पत्र लिखा है. लेकिन अभी तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. हम सरकार से यह कहना चाहते हैं कि अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती तो हम आगे बड़ा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: जंतर मंतर पर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, सीवर-सेप्टिक टैंक में हो रही मौत के सरकारी आंकड़ों पर SKA को आपत्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.