नई दिल्ली: दिल्ली में जंतर मंतर पर बुधवार को पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग जगहों से किसान और सैनिक पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारे और किसान भाइयों के साथ धोखा किया है. एमएसपी के मुद्दे पर कोई कदम नहीं उठाया गया है. वहीं पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल नहीं किया जा रहा है.
इस दौरान प्रदर्शनकारी किसान और पूर्व सैनिकों ने संसद का घेराव करने के लिए जाने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उन्हें रोककर काफी देर तक समझाया, जिसके बाद वे शांत हुए. पूर्व सैनिक सरकार द्वारा हाल ही में जेसीओ व अन्य रैंक के लिए की गई पेंशन वृद्धि में विसंगतियों से पूर्व सैनिकों में रोष है. साथ ही वे वन रैंक वन पेंशन- 2 का भी विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि इस पर सरकार दोबारा विचार करे ताकि सभी रैंक के पूर्व सैनिकों की पेंशन में बढ़ोतरी हो.
उधर, प्रदर्शनकारी किसानों ने यह मांग की कि किसानों के लिए एमएसपी का पुनर्निधारण किया जाए. अगर सरकार अपने वादे से मुकरी तो आगामी चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वे इसलिए भारी संख्या में आए ताकि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचे. संसद का घेराव करने जाते समय उन्हें पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने रोककर समझाया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: मंत्री आतिशी के घर के बाहर सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, जानें वजह
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: अपनी मांगों को लेकर किसानों का हल्ला बोल प्रदर्शन, प्राधिकरण के गेट को किया बंद