ETV Bharat / state

live update: राकेश टिकैत बोले- हम नहीं करेंगे जगह खाली - singhu border tikri border tikri border

Farmer protest live update
Farmer protest live update
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 5:23 AM IST

05:22 January 29

गाजीपुर बॉर्डर में ट्रैक पर लौटा आंदोलन, फिर शुरु हुए लंगर

02:33 January 29

टर्निंग प्वाइंट बने राकेश टिकैत के आंसू, गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार जुट रही किसानों की भीड़

02:12 January 29

आज रात पुलिस प्रशासन नहीं लेगा कोई एक्शन, वापस लौटी पुलिस

23:01 January 28

गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसान

गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम जगह खाली नहीं करेंगे. किसान गाजीपुर बॉर्डर पर तीनों कृषि कानून के विरोध में डटे हुए हैं. 

22:41 January 28

AAP सांसद संजय सिंह ने फोन पर राकेश टिकैत से बातचीत की

AAP सांसद संजय सिंह ने फोन पर राकेश टिकैत से बातचीत की. उन्होंने शुक्रवार को संसद में किसानों का मुद्दा उठाने का ऐलान किया है.  उन्होंने कहा कि...राकेश टिकैत जी से फ़ोन पर बात हुई. अरविंद केजरीवाल और AAP पूरी तरह किसानों के साथ हैं. टिकैत जी बोले “किसानों के साथ सरकार ने ग़द्दारी की है किसानों पर हमले की साज़िश है. प्रशासन ने पानी बंद करा दिया शौचालय तक हटवा दिया.'तानाशाही मुर्दाबाद कल संसद में AAP किसानों का मुद्दा उठायेगी.

22:04 January 28

गाजीपुर बॉर्डर हुआ बंद

गाजीपुर बॉर्डर हुआ बंद, ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, धारा 144 लागू, सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की हलचल बढ़ी.

21:51 January 28

एक साइड चुनने का समय है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ट्वीट करते हुए लिखा कि एक साइड चुनने का समय है. मेरा फ़ैसला साफ़ है. मैं लोकतंत्र के साथ हूँ, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूँ.

21:06 January 28

मैं विश्वास करता हूं कि पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी: प्रहलाद पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कल मैं उच्च अधिकारियों के साथ लाल किले गया था. कल देर तक रिपोर्ट आई थी, उस रिपोर्ट के आधार पर अब FIR की प्रक्रिया चल रही है. काफी चीजों को हिंसा के द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है. मैं विश्वास करता हूं कि पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

21:00 January 28

पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया

किसान नेताओं  के मंच पर घूम रहे संदिग्ध को गाज़ियाबाद पुलिस ने हिरासत में लिया

20:53 January 28

भाजपा से जुड़े होने के शक में किसानों ने एक युवक को पकड़ा

ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर खाना पानी लेकर आ रहे किसान, राकेश टिकैत का कहना है कि अब किसानों से बात होगी और उसके बाद सरकार से, भाजपा से जुड़े होने के शक में किसानों ने एक युवक को पकड़ा.

20:50 January 28

लालकिला में कई ऐसी चीजों को नुकसान हुआ जिसकी कीमत नहीं लगाई जा सकती

लालकिला में ऐसी चीज़ों को भी नुकसान हुआ है, जिसकी कीमत नहीं लगाई जा सकती. ASI के अधिकारी भी पुलिस के पास FIR कराने पहुंचे. झंडा फहराने वाली जगह से दो कलश गायब, टिकट काउंटर, लाइट्स को नुक़सान.

20:04 January 28

गाजीपुर बॉर्डर पर धारा 144 लगाई गई

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. लोगों को इधर आने से बचने के लिए कहा गया है. 

19:54 January 28

राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि अब पानी नहीं पीऊंगा, प्रशासन ने पानी की सुविधा हटाई. हम यहीं बैठेंगे, गांव से पानी आएगा, तभी पीऊंगा. देश ने मुझे झंडे दिए और पानी भी देगा

19:48 January 28

बुराड़ी मैदान हुआ खाली

  • Around 30 farmers from DDA Ground in Burari have moved towards Singhu border & other farmers (around 15) have been detained for their possible involvement in violence on Jan 26 and for violating laws. Burari ground is being cleared: Delhi Police

    — ANI (@ANI) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली पुलिस बुराड़ी मैदान को अब खाली कराने में जुट गई है.  15 किसानों को 26 जनवरी को हिंसा में शामिल होने और कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. 

19:20 January 28

UAPA के तहत केस दर्ज

  • A criminal case has been registered & is being investigated under provisions of Unlawful Activities Prevention Act & sections of IPC dealing with sedition. Role & conduct of organisations & individuals based in India as well as those out of country is being probed: Delhi Police

    — ANI (@ANI) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

26 जनवरी को भड़की हिंसा के मामले में देशद्रोह और UAPA के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी. 

19:06 January 28

आईजी प्रवीन कुमार पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर

Farmer protest live update
मौके पर अधिकारी

 मेरठ जोन के आईजी प्रवीन कुमार गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं और अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. 

18:46 January 28

मंच से अधिकारियों को निकाला

ADM सिटी

राकेश टिकैत और अधिकारियों के बीच वार्ता खत्म हो गई है. टिकैत ने सरेंडर करने से मना कर दिया है. वार्ता खत्म होने के बाद अधिकारियों को जबरदस्ती मंच से निकाला दिया गया. 

18:40 January 28

'हम धरना स्थल खाली नहीं करेंगे'

'हम धरना स्थल खाली नहीं करेंगे'

आगे टिकैत ने कहा कि हम धरना स्थल खाली नहीं करेंगे. गोली खाएंगे लेकिन घर नहीं जाएंगे. प्रशासन हमारे साथ गद्दारी कर रहा है. मैं अपने लोगों को मरने नहीं दे सकता.

18:36 January 28

'कोई गिरफ्तारी नहीं होगी'

  • We'll continue our sit-in protest & will not vacate site till talks with government are held. Administration has removed basic facilities including water & electricity supply. We'll get water from our villages: Bharatiya Kisan Union spokesperson Rakesh Tikait at Ghazipur border pic.twitter.com/oa9r39DMVw

    — ANI (@ANI) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राकेश टिकैत ने कहा कि अगर यहां कुछ हुआ तो उसकी जिमेदारी पुलिस की होगी. भाजपा के लोगों द्वारा हमें दबाया जा रहा है. यहां कोई गिरफ्तारी नहीं होगी. हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी गिरफ्तारी देना चाहते थे.

18:33 January 28

भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती है. धरनास्थल पर प्रशासन की टीम भी मौजूद है. 

18:32 January 28

33 FIR दर्ज

  • Delhi Police registers 33 FIRs in connection with violence during farmers' tractor parade, issues lookout notices against 44 people: Official

    — Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिंसा को लेकर दिल्ली में दर्ज की गई एफआईआर की संख्या 33 हो गई है.

18:18 January 28

जेल जाने को तैयार

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान बोले- हम जेल जाने को तैयार लेकिन आंंदोलन बंद नहीं होगा. जेलें कम पड़ जाएंगीं आंदोलनकारियों से, हमारा आंदोलन जेल में भी जारी रहेगा.

18:07 January 28

राकेश टिकैत का संबोधन

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. सर्वोच्च न्यायालय भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने  को जायज ठहराया है. उत्तर प्रदेश गाजीपुर बॉर्डर पर कोई हिंसा नहीं हुई है. इसके बावजूद सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. यह उत्तर प्रदेश सरकार का चेहरा है. तिरंगे के नीचें कोई भी धार्मिक झंडा लगाना गलत है और हम इसकी निंदा करते हैं.

18:05 January 28

किसानों को अल्टीमेटम

  • 26 जनवरी को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कुछ किसान संगठनों ने स्वेच्छा से चिल्ला बाॅर्डर,दलित प्रेरणा स्थल से आंदोलन वापस ले लिया। बागपत में लोगों को समझाने के बाद उन्होंने रात में धरना खत्म कर दिया। UP गेट पर अभी कुछ लोग हैं, उनकी संख्या काफी कम हुई हैः ADG(कानून-व्यवस्था), UP pic.twitter.com/la9z90kCjl

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूपी गेट पर धरना स्थल को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा किसानों को अल्टीमेटम दे दिया गया है. जिसके बाद अंदेशा लगाया जा रहा है कि आज रात तक धरना स्थल खाली हो सकता है. जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं और धरना स्थल को खाली कराने की जिला प्रशासन के द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई है.

18:04 January 28

सिंघु बॉर्डर

पुलिस ने दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाली सिंघु सीमा पर सड़क खोदने के लिए एक जेसीबी मशीन को लगा दिया है.

18:01 January 28

NH-9 थोड़ी देर के लिए बंद

पुलिस ने NH-9 को थोड़ी देर के लिए बंद करवा दिया है. 

18:00 January 28

राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया

  • #WATCH: Bharatiya Kisan Union (BKU) spokesperson Rakesh Tikait says that farmers will head to the local Police stations around Ghazipur border if the electricity is cut in the area, warns that the onus of what happens next would lie on the govt. (27.01.2021) pic.twitter.com/tFeDPkoSth

    — ANI (@ANI) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार को इस आंदोलन को नहीं चलने देना है तो यहां से हमें गिरफ्तार करे. उन सभी ट्रैक्टर सवार किसानों का धन्यवाद जो यहां आए, उन्हें जो रूट दिया गया. उन किसानों को दिल्ली के चक्रव्यूह में फंसाया गया. राकेश टिकैत ने कहा कि जिन्होंने उल्टे सीधे ट्रैक्टर घुमाए उनसे हमारा कोई संबंध नहीं है. टिकैत ने कहा कि हिंसा का शब्द हमारी डिक्शनरी में ना है और ना रहेगा.

17:59 January 28

गाजीपुर बॉर्डर

गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था. मौके पर पूर्वी दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद.

17:57 January 28

AAP ने दिया किसानों का साथ

  • किस तरह से किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए साज़िश के तहत हिंसा कराई गई और जो इस हिंसा के असली गुनाहगार है उन पर कार्यवाही नही की जा रही है।

    किसान जिन मांगों को लेकर कड़कड़ाती ठंड में तपस्या कर रहे है, उनकी मांगों को मान कर तीनों कानूनों को रद्द किया जाए- @msisodia pic.twitter.com/24umKN223M

    — AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि किस तरह से किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए साज़िश के तहत हिंसा कराई गई और जो इस हिंसा के असली गुनाहगार है उन पर कार्यवाही नही की जा रही है. किसान जिन मांगों को लेकर कड़कड़ाती ठंड में तपस्या कर रहे है, उनकी मांगों को मान कर तीनों कानूनों को रद्द किया जाए.

17:35 January 28

नई दिल्ली: 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है. हिंसा से पहले दबाव में दिख रही सरकार अब आंदोलन खत्म करने के मूड में आती दिख रही है. कुछ संगठनों के किसान आंदोलन खत्म करने की घोषणा भी कर चुके हैं, लेकिन बड़े और मुख्य संगठन अभी भी आंदोलन खत्म करने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि फोर्स की तैनाती से ऐसा लग रहा जैसे सरकार अब बल प्रयोग के जरिए आंदोलन खत्म कराने की तैयारी कर रही है. 

05:22 January 29

गाजीपुर बॉर्डर में ट्रैक पर लौटा आंदोलन, फिर शुरु हुए लंगर

02:33 January 29

टर्निंग प्वाइंट बने राकेश टिकैत के आंसू, गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार जुट रही किसानों की भीड़

02:12 January 29

आज रात पुलिस प्रशासन नहीं लेगा कोई एक्शन, वापस लौटी पुलिस

23:01 January 28

गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसान

गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम जगह खाली नहीं करेंगे. किसान गाजीपुर बॉर्डर पर तीनों कृषि कानून के विरोध में डटे हुए हैं. 

22:41 January 28

AAP सांसद संजय सिंह ने फोन पर राकेश टिकैत से बातचीत की

AAP सांसद संजय सिंह ने फोन पर राकेश टिकैत से बातचीत की. उन्होंने शुक्रवार को संसद में किसानों का मुद्दा उठाने का ऐलान किया है.  उन्होंने कहा कि...राकेश टिकैत जी से फ़ोन पर बात हुई. अरविंद केजरीवाल और AAP पूरी तरह किसानों के साथ हैं. टिकैत जी बोले “किसानों के साथ सरकार ने ग़द्दारी की है किसानों पर हमले की साज़िश है. प्रशासन ने पानी बंद करा दिया शौचालय तक हटवा दिया.'तानाशाही मुर्दाबाद कल संसद में AAP किसानों का मुद्दा उठायेगी.

22:04 January 28

गाजीपुर बॉर्डर हुआ बंद

गाजीपुर बॉर्डर हुआ बंद, ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, धारा 144 लागू, सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की हलचल बढ़ी.

21:51 January 28

एक साइड चुनने का समय है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ट्वीट करते हुए लिखा कि एक साइड चुनने का समय है. मेरा फ़ैसला साफ़ है. मैं लोकतंत्र के साथ हूँ, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूँ.

21:06 January 28

मैं विश्वास करता हूं कि पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी: प्रहलाद पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कल मैं उच्च अधिकारियों के साथ लाल किले गया था. कल देर तक रिपोर्ट आई थी, उस रिपोर्ट के आधार पर अब FIR की प्रक्रिया चल रही है. काफी चीजों को हिंसा के द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है. मैं विश्वास करता हूं कि पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

21:00 January 28

पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया

किसान नेताओं  के मंच पर घूम रहे संदिग्ध को गाज़ियाबाद पुलिस ने हिरासत में लिया

20:53 January 28

भाजपा से जुड़े होने के शक में किसानों ने एक युवक को पकड़ा

ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर खाना पानी लेकर आ रहे किसान, राकेश टिकैत का कहना है कि अब किसानों से बात होगी और उसके बाद सरकार से, भाजपा से जुड़े होने के शक में किसानों ने एक युवक को पकड़ा.

20:50 January 28

लालकिला में कई ऐसी चीजों को नुकसान हुआ जिसकी कीमत नहीं लगाई जा सकती

लालकिला में ऐसी चीज़ों को भी नुकसान हुआ है, जिसकी कीमत नहीं लगाई जा सकती. ASI के अधिकारी भी पुलिस के पास FIR कराने पहुंचे. झंडा फहराने वाली जगह से दो कलश गायब, टिकट काउंटर, लाइट्स को नुक़सान.

20:04 January 28

गाजीपुर बॉर्डर पर धारा 144 लगाई गई

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. लोगों को इधर आने से बचने के लिए कहा गया है. 

19:54 January 28

राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि अब पानी नहीं पीऊंगा, प्रशासन ने पानी की सुविधा हटाई. हम यहीं बैठेंगे, गांव से पानी आएगा, तभी पीऊंगा. देश ने मुझे झंडे दिए और पानी भी देगा

19:48 January 28

बुराड़ी मैदान हुआ खाली

  • Around 30 farmers from DDA Ground in Burari have moved towards Singhu border & other farmers (around 15) have been detained for their possible involvement in violence on Jan 26 and for violating laws. Burari ground is being cleared: Delhi Police

    — ANI (@ANI) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली पुलिस बुराड़ी मैदान को अब खाली कराने में जुट गई है.  15 किसानों को 26 जनवरी को हिंसा में शामिल होने और कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. 

19:20 January 28

UAPA के तहत केस दर्ज

  • A criminal case has been registered & is being investigated under provisions of Unlawful Activities Prevention Act & sections of IPC dealing with sedition. Role & conduct of organisations & individuals based in India as well as those out of country is being probed: Delhi Police

    — ANI (@ANI) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

26 जनवरी को भड़की हिंसा के मामले में देशद्रोह और UAPA के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी. 

19:06 January 28

आईजी प्रवीन कुमार पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर

Farmer protest live update
मौके पर अधिकारी

 मेरठ जोन के आईजी प्रवीन कुमार गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं और अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. 

18:46 January 28

मंच से अधिकारियों को निकाला

ADM सिटी

राकेश टिकैत और अधिकारियों के बीच वार्ता खत्म हो गई है. टिकैत ने सरेंडर करने से मना कर दिया है. वार्ता खत्म होने के बाद अधिकारियों को जबरदस्ती मंच से निकाला दिया गया. 

18:40 January 28

'हम धरना स्थल खाली नहीं करेंगे'

'हम धरना स्थल खाली नहीं करेंगे'

आगे टिकैत ने कहा कि हम धरना स्थल खाली नहीं करेंगे. गोली खाएंगे लेकिन घर नहीं जाएंगे. प्रशासन हमारे साथ गद्दारी कर रहा है. मैं अपने लोगों को मरने नहीं दे सकता.

18:36 January 28

'कोई गिरफ्तारी नहीं होगी'

  • We'll continue our sit-in protest & will not vacate site till talks with government are held. Administration has removed basic facilities including water & electricity supply. We'll get water from our villages: Bharatiya Kisan Union spokesperson Rakesh Tikait at Ghazipur border pic.twitter.com/oa9r39DMVw

    — ANI (@ANI) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राकेश टिकैत ने कहा कि अगर यहां कुछ हुआ तो उसकी जिमेदारी पुलिस की होगी. भाजपा के लोगों द्वारा हमें दबाया जा रहा है. यहां कोई गिरफ्तारी नहीं होगी. हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी गिरफ्तारी देना चाहते थे.

18:33 January 28

भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती है. धरनास्थल पर प्रशासन की टीम भी मौजूद है. 

18:32 January 28

33 FIR दर्ज

  • Delhi Police registers 33 FIRs in connection with violence during farmers' tractor parade, issues lookout notices against 44 people: Official

    — Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिंसा को लेकर दिल्ली में दर्ज की गई एफआईआर की संख्या 33 हो गई है.

18:18 January 28

जेल जाने को तैयार

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान बोले- हम जेल जाने को तैयार लेकिन आंंदोलन बंद नहीं होगा. जेलें कम पड़ जाएंगीं आंदोलनकारियों से, हमारा आंदोलन जेल में भी जारी रहेगा.

18:07 January 28

राकेश टिकैत का संबोधन

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. सर्वोच्च न्यायालय भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने  को जायज ठहराया है. उत्तर प्रदेश गाजीपुर बॉर्डर पर कोई हिंसा नहीं हुई है. इसके बावजूद सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. यह उत्तर प्रदेश सरकार का चेहरा है. तिरंगे के नीचें कोई भी धार्मिक झंडा लगाना गलत है और हम इसकी निंदा करते हैं.

18:05 January 28

किसानों को अल्टीमेटम

  • 26 जनवरी को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कुछ किसान संगठनों ने स्वेच्छा से चिल्ला बाॅर्डर,दलित प्रेरणा स्थल से आंदोलन वापस ले लिया। बागपत में लोगों को समझाने के बाद उन्होंने रात में धरना खत्म कर दिया। UP गेट पर अभी कुछ लोग हैं, उनकी संख्या काफी कम हुई हैः ADG(कानून-व्यवस्था), UP pic.twitter.com/la9z90kCjl

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूपी गेट पर धरना स्थल को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा किसानों को अल्टीमेटम दे दिया गया है. जिसके बाद अंदेशा लगाया जा रहा है कि आज रात तक धरना स्थल खाली हो सकता है. जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं और धरना स्थल को खाली कराने की जिला प्रशासन के द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई है.

18:04 January 28

सिंघु बॉर्डर

पुलिस ने दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाली सिंघु सीमा पर सड़क खोदने के लिए एक जेसीबी मशीन को लगा दिया है.

18:01 January 28

NH-9 थोड़ी देर के लिए बंद

पुलिस ने NH-9 को थोड़ी देर के लिए बंद करवा दिया है. 

18:00 January 28

राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया

  • #WATCH: Bharatiya Kisan Union (BKU) spokesperson Rakesh Tikait says that farmers will head to the local Police stations around Ghazipur border if the electricity is cut in the area, warns that the onus of what happens next would lie on the govt. (27.01.2021) pic.twitter.com/tFeDPkoSth

    — ANI (@ANI) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार को इस आंदोलन को नहीं चलने देना है तो यहां से हमें गिरफ्तार करे. उन सभी ट्रैक्टर सवार किसानों का धन्यवाद जो यहां आए, उन्हें जो रूट दिया गया. उन किसानों को दिल्ली के चक्रव्यूह में फंसाया गया. राकेश टिकैत ने कहा कि जिन्होंने उल्टे सीधे ट्रैक्टर घुमाए उनसे हमारा कोई संबंध नहीं है. टिकैत ने कहा कि हिंसा का शब्द हमारी डिक्शनरी में ना है और ना रहेगा.

17:59 January 28

गाजीपुर बॉर्डर

गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था. मौके पर पूर्वी दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद.

17:57 January 28

AAP ने दिया किसानों का साथ

  • किस तरह से किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए साज़िश के तहत हिंसा कराई गई और जो इस हिंसा के असली गुनाहगार है उन पर कार्यवाही नही की जा रही है।

    किसान जिन मांगों को लेकर कड़कड़ाती ठंड में तपस्या कर रहे है, उनकी मांगों को मान कर तीनों कानूनों को रद्द किया जाए- @msisodia pic.twitter.com/24umKN223M

    — AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि किस तरह से किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए साज़िश के तहत हिंसा कराई गई और जो इस हिंसा के असली गुनाहगार है उन पर कार्यवाही नही की जा रही है. किसान जिन मांगों को लेकर कड़कड़ाती ठंड में तपस्या कर रहे है, उनकी मांगों को मान कर तीनों कानूनों को रद्द किया जाए.

17:35 January 28

नई दिल्ली: 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है. हिंसा से पहले दबाव में दिख रही सरकार अब आंदोलन खत्म करने के मूड में आती दिख रही है. कुछ संगठनों के किसान आंदोलन खत्म करने की घोषणा भी कर चुके हैं, लेकिन बड़े और मुख्य संगठन अभी भी आंदोलन खत्म करने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि फोर्स की तैनाती से ऐसा लग रहा जैसे सरकार अब बल प्रयोग के जरिए आंदोलन खत्म कराने की तैयारी कर रही है. 

Last Updated : Jan 29, 2021, 5:23 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.