ETV Bharat / state

AAP MP Sanjay Singh Arrested: मां-पिता ने कहा मेरा बेटा निर्दोष, पत्नी बोली- नहीं डरेंगे, देर शाम मिले सीएम केजरीवाल - Chief Minister Arvind Kejriwal

ED arrested Sanjay Singh: आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद जहां दिल्ली का सियासी माहौल गर्म हो गया, वहीं उनके परिवार वाले दुखी हो गए. उनके परिवार से मिलने सीएम केजरीवाल देर शाम पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया.

Family in pain over arrest of AAP MP Sanjay Singh
Family in pain over arrest of AAP MP Sanjay Singh
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 4, 2023, 9:35 PM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बुधवार को आप सांसद संजय सिंह घर पहुंचे और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बात जहां दिल्ली का सियासी माहौल गर्म हो गया, गिरफ्तारी के बाद उनके पिता दिनेश सिंह ने कहा कि हम सहयोग करेंगे. मैंने उससे (संजय सिंह) से कहा कि चिंता न करे. मुझे लगता है कि संजय को गिरफ्तार करने के लिए उन्हें कोई आधार नहीं मिला. चूंकि उन्हें (ईडी) गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया.

  • #WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा, "हमने कहा कि हम हर कदम पर सहयोग करेंगे। संजय जाने लगे तब हमने कहा जाओ घबराना नहीं। उन्हें कोई आधार नहीं मिला था। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था इसलिए गिरफ्तारी हुई है। इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे, सत्ता… pic.twitter.com/YI2vjTLvTf

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH आप सांसद संजय सिंह की मां राधिका सिंह ने कहा, "एक निर्दोष व्यक्ति को इस प्रकार से गिरफ्तार करना गुनाह है। मेरा बेटा निर्दोष है, इतना ईमानदार लड़का मैंने नहीं देखा है... ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं।" pic.twitter.com/IztD9igyCu

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेबुनियाद हैं आरोप: वहीं उनकी मां राधिका सिंह ने कहा कि मैंने संजय जैसा इमानदार किसी को नहीं देखा. हर मां अपने बेटे की तारीफ की करती है, लेकिन संजय की ईमानदारी और निष्ठा मैंने देखी है. उसपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. भगवान करें सभी मां को ऐसा बेटा मिले. इस तरह का झूठा आरोप लगाकर किसी को नहीं फंसाना चाहिए.

  • #WATCH पूछताछ की गई, छानबीन की गई उन्हें(ED) कुछ भी नहीं मिला। उनपर(ED) गिरफ़्तारी का दबाव था और उन्होंने गिरफ़्तार किया। उन्होंने(संजय सिंह) कहा कि तुम एक बहादुर व्यक्ति की बहादुर पत्नी हो इसलिए तुम हिम्मत मत हारना... : AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर उनकी पत्नी अनिता सिंह,… pic.twitter.com/HsPi6IT2nC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके अलावा उनकी पत्नी अनीता सिंह ने कहा कि उन्होंने (ईडी) पूछताछ करने के साथ कंप्यूटर और दस्तावेजों की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. ईडी पर उन्हें (संजय सिंह) गिरफ्तार करने का दबाव था, जिसके चलते ईडी ने यह गिरफ्तारी की. हमें कोई कारण नहीं बताया गया. हम सभी उनके साथ हैं.

  • #WATCH | After meeting the family of AAP MP Sanjay Singh, Delhi CM & AAP national convenor Arvind Kejriwal says, "AAP is a staunch honest party. We all know that the path of honesty is difficult. If we will become dishonest like them then all of our problems will be… pic.twitter.com/S7fSlTwBHt

    — ANI (@ANI) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गिरफ्तारी गैरकानूनी है: इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी बिलकुल गैर कानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे. दरअसल, ईडी शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इस चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह के घर छापेमारी की थी, जिसमें आठ घंटे से अधिक समय की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें-Sanjay Singh arrested: कार के आगे लेटे समर्थक, संजय सिंह ने कहा- हम AAP के सच्चे सिपाही हैं, डरेंगे नहीं..

यह भी पढ़ें-Delhi liquor policy case: संजय सिंह की गिरफ्तारी में दिनेश अरोड़ा का कुबूलनामा अहम कड़ी, जानें पूरा डिटेल

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बुधवार को आप सांसद संजय सिंह घर पहुंचे और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बात जहां दिल्ली का सियासी माहौल गर्म हो गया, गिरफ्तारी के बाद उनके पिता दिनेश सिंह ने कहा कि हम सहयोग करेंगे. मैंने उससे (संजय सिंह) से कहा कि चिंता न करे. मुझे लगता है कि संजय को गिरफ्तार करने के लिए उन्हें कोई आधार नहीं मिला. चूंकि उन्हें (ईडी) गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया.

  • #WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा, "हमने कहा कि हम हर कदम पर सहयोग करेंगे। संजय जाने लगे तब हमने कहा जाओ घबराना नहीं। उन्हें कोई आधार नहीं मिला था। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था इसलिए गिरफ्तारी हुई है। इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे, सत्ता… pic.twitter.com/YI2vjTLvTf

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH आप सांसद संजय सिंह की मां राधिका सिंह ने कहा, "एक निर्दोष व्यक्ति को इस प्रकार से गिरफ्तार करना गुनाह है। मेरा बेटा निर्दोष है, इतना ईमानदार लड़का मैंने नहीं देखा है... ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं।" pic.twitter.com/IztD9igyCu

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेबुनियाद हैं आरोप: वहीं उनकी मां राधिका सिंह ने कहा कि मैंने संजय जैसा इमानदार किसी को नहीं देखा. हर मां अपने बेटे की तारीफ की करती है, लेकिन संजय की ईमानदारी और निष्ठा मैंने देखी है. उसपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. भगवान करें सभी मां को ऐसा बेटा मिले. इस तरह का झूठा आरोप लगाकर किसी को नहीं फंसाना चाहिए.

  • #WATCH पूछताछ की गई, छानबीन की गई उन्हें(ED) कुछ भी नहीं मिला। उनपर(ED) गिरफ़्तारी का दबाव था और उन्होंने गिरफ़्तार किया। उन्होंने(संजय सिंह) कहा कि तुम एक बहादुर व्यक्ति की बहादुर पत्नी हो इसलिए तुम हिम्मत मत हारना... : AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर उनकी पत्नी अनिता सिंह,… pic.twitter.com/HsPi6IT2nC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके अलावा उनकी पत्नी अनीता सिंह ने कहा कि उन्होंने (ईडी) पूछताछ करने के साथ कंप्यूटर और दस्तावेजों की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. ईडी पर उन्हें (संजय सिंह) गिरफ्तार करने का दबाव था, जिसके चलते ईडी ने यह गिरफ्तारी की. हमें कोई कारण नहीं बताया गया. हम सभी उनके साथ हैं.

  • #WATCH | After meeting the family of AAP MP Sanjay Singh, Delhi CM & AAP national convenor Arvind Kejriwal says, "AAP is a staunch honest party. We all know that the path of honesty is difficult. If we will become dishonest like them then all of our problems will be… pic.twitter.com/S7fSlTwBHt

    — ANI (@ANI) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गिरफ्तारी गैरकानूनी है: इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी बिलकुल गैर कानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे. दरअसल, ईडी शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इस चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह के घर छापेमारी की थी, जिसमें आठ घंटे से अधिक समय की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें-Sanjay Singh arrested: कार के आगे लेटे समर्थक, संजय सिंह ने कहा- हम AAP के सच्चे सिपाही हैं, डरेंगे नहीं..

यह भी पढ़ें-Delhi liquor policy case: संजय सिंह की गिरफ्तारी में दिनेश अरोड़ा का कुबूलनामा अहम कड़ी, जानें पूरा डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.