नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम चौथे सेमेस्टर के छात्रों के लिए विश्वविद्यालय 3 जनवरी से खुलने को लेकर एक सर्कुलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस वायरल हो रहे सर्कुलर में कहा गया है कि फिजिकल मोड में दिल्ली विश्वविद्यालय 3 जनवरी से खुल रहा है. छात्रों की ऑनलाइन क्लास नहीं अब ऑफलाइन क्लास होगी और हाजिरी अनिवार्य होगी. वहीं इस सर्कुलर को विश्वविद्यालय प्रशासन ने फेक करार दिया और कहा अभी तक विश्वविद्यालय खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
विश्वविद्यालय अभी नहीं खुल रहे हैं
वहीं 3 जनवरी से फिजिकल मोड से क्लास शुरू होने को लेकर वायरल हो रहे सर्कुलर को विश्वविद्यालय प्रशासन ने फेक बताया है. साथ ही कहा कि अभी तक विश्वविद्यालय खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसके अलावा कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के तहत ही विश्वविद्यालय खोलने को लेकर फैसला किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-डीयू: एसी और ईसी चुनाव की तारीख घोषित, 12 फरवरी को होंगे चुनाव
वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि किसी भी वायरल हो रहे सर्कुलर पर ध्यान ना दें. किसी भी सूचना के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या कॉलेज के संपर्क में रहें.