नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. वहीं इस बार सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम में कुछ अहम बदलाव किए हैं, जिसके तहत छात्रों की अंक तालिका में 'फेल' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. यानी अब कोई भी छात्र फेल नहीं होगा बल्कि उसे 'एसेंशियल रिपीट' शब्द से बदलने का फैसला किया गया है. यह फैसला छात्रों की मानसिकता को देखते हुए उन्हें तनाव रहित करने के लिए किया गया है.
'फेल' शब्द का प्रयोग नहीं किया जाएगा
सीबीएसई ने निर्णय लिया है कि यदि कोई छात्र बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाता है तो उसकी मार्कशीट में 'फेल' शब्द नहीं लिखा जाएगा बल्कि उसकी जगह 'एसेंशियल रिपीट' लिख दिया जाएगा. सीबीएसई के इस निर्णय के बाद अब घोषित परीक्षा परिणाम में फेल शब्द का उल्लेख छात्रों को जारी किए गए दस्तावेजों और वेबसाइट पर होस्ट किए गए परिणाम में नहीं किया जाएगा.
शिक्षाविदों ने सीबीएसई के निर्णय का किया स्वागत
वहीं शिक्षाविदों ने सीबीएसई के इस फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि 'फेल' शब्द से छात्रों की मानसिकता पर गहरा प्रभाव पड़ता है और उनके आगे बढ़ने की गति वहीं रुक जाती है. सीबीएसई के निर्णय के बाद कम से कम छात्रों में दोबारा परीक्षा देने का साहस होगा और फेल का तमगा उन पर नहीं लगेगा. साथ ही छात्रों को अवसाद में जाने से बचाया जा सकेगा.