ETV Bharat / state

महरौलीः लोक कल्याण धरमार्थ ट्रस्ट द्वारा कैंप लगाकर की जा रही आंखों की जांच - महरौली में आई चैकअप कैंप

दिल्ली के महरौली इलाके के गढ़वाल कॉलोनी में निशुल्क आंखों की जांच की जा रही है. यह काम लोक कल्याण धर्मात चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है.

Eye check camp
आई चैकअप कैंप
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 12:23 PM IST

नई दिल्ली: लोक कल्याण धर्मात चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महरौली इलाके के गढ़वाल कॉलोनी में निशुल्क आंखों की जांच की जा रही है. पिछले 15 साल से यह ट्रस्ट इसी तरह से यह काम कर रहा है.

महरौली में आंखों की जांच

दिए जाते हैं दवाई व चश्में

लोक कल्याण धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले 15 सालों से मुफ्त में लोगों की आई स्पेशलीस्ट डॉक्टर द्वारा आंखों की जांच करवाती आ रही है. डॉक्टर की सलाह के बाद जिन्हें जरूरत होती है, उन्हें दवाई या कम दर पर चश्में भी दिए जाते हैं. कोई चश्मे के पैसे देने मे असमर्थ होता है, तो उसे मुफ्त में चश्में दिए जाते हैं.

स्थानीय लोग भी इस पहल से काफी खुश हैं. ट्रस्ट के लोगों का कहना है कि उनकी संस्था पिछले 15 साल से फ्री आंखों की जांच का शिविर लगा रही है. उनका मकसद है जो गरीब अस्पताल मे पैसे देकर आंखों की जांच नहीं करवा सकते, वह यहां आकर मुफ्त में जांच करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः राम मन्दिर के निर्माण के लिए अंधेरिया मोड़ से महरौली भूल भुलैया तक बाइक रैली निकली

नई दिल्ली: लोक कल्याण धर्मात चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महरौली इलाके के गढ़वाल कॉलोनी में निशुल्क आंखों की जांच की जा रही है. पिछले 15 साल से यह ट्रस्ट इसी तरह से यह काम कर रहा है.

महरौली में आंखों की जांच

दिए जाते हैं दवाई व चश्में

लोक कल्याण धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले 15 सालों से मुफ्त में लोगों की आई स्पेशलीस्ट डॉक्टर द्वारा आंखों की जांच करवाती आ रही है. डॉक्टर की सलाह के बाद जिन्हें जरूरत होती है, उन्हें दवाई या कम दर पर चश्में भी दिए जाते हैं. कोई चश्मे के पैसे देने मे असमर्थ होता है, तो उसे मुफ्त में चश्में दिए जाते हैं.

स्थानीय लोग भी इस पहल से काफी खुश हैं. ट्रस्ट के लोगों का कहना है कि उनकी संस्था पिछले 15 साल से फ्री आंखों की जांच का शिविर लगा रही है. उनका मकसद है जो गरीब अस्पताल मे पैसे देकर आंखों की जांच नहीं करवा सकते, वह यहां आकर मुफ्त में जांच करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः राम मन्दिर के निर्माण के लिए अंधेरिया मोड़ से महरौली भूल भुलैया तक बाइक रैली निकली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.