नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह को ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की महत्वपूर्ण बैठक में आज ये फैसला लिया गया. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद ईटीवी भारत ने संजय सिंह से खास बातचीत की.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पार्टी की पीएसी की बैठक में फैसला हुआ कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी संजय सिंह को चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को चुनाव प्रचार निदेशक बनाएगी.
ईटीवी भारत ने संजय सिंह से की खास बातचीत
इस फैसले के बाद ईटीवी भारत ने नवनियुक्त चुनाव प्रभारी संजय सिंह से खास बातचीत की. संजय सिंह ने इस नई जिम्मेदारी को लेकर आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी का धन्यवाद दिया और कहा कि लगातार तीसरी बार मुझे विधानसभा चुनाव का प्रभार दिया गया है. 2013 और 2015 विधानसभा चुनाव का प्रभार भी मेरे ही पास रहा.
संजय सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है उस पर मैं पूरा खरा उतरने की कोशिश करूंगा और कोशिश रहेगी कि 2015 के विधानसभा चुनाव परिणाम से बेहतर परिणाम हम 2020 में हासिल करे.संजय सिंह का कहना था कि ये बिल्कुल संभव है कि आम आदमी पार्टी 2015 के प्रदर्शन से अच्छा प्रदर्शन करेगी, क्योंकि बीते साढ़े 4 सालों में हमने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दे पर बेहतर काम किया है.
पूरा फोकस दिल्ली विधानसभा चुनाव पर-संजय सिंह
संजय सिंह पहले से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और उड़ीसा के प्रभारी हैं और अब दिल्ली चुनाव का प्रभार भी उन्हें मिल गया है. पहले की इतनी जिम्मेदारियों के बाद अभी इस नई मिली बड़ी जिम्मेदारी का किस तरह से निर्वहन होगा, इसे लेकर सवाल करने पर संजय सिंह का कहना था कि बाकी राज्यों का जो प्रभार है, वहां पर अभी ऐसा कोई महत्वपूर्ण काम नहीं है और दिल्ली के विधानसभा चुनाव हमारे लिए काफी मायने रखते हैं, इसलिए अभी पूरा फोकस दिल्ली विधानसभा चुनाव पर ही होगा.
हमारी तैयारी पूरी है-संजय सिंह
आम आदमी पार्टी का मानना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ कराए जा सकते हैं. पीएसी की बैठक में भी इसे लेकर चर्चा हुई. इस संभावना के आधार को लेकर सवाल पूछने पर संजय सिंह का कहना था कि जिस तरह हाल में महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की घोषणा हुई है, उससे हमें लगता है कि झारखंड के साथ ही दिल्ली के विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं और इसलिए हम पहले से ही अपनी तैयारी पूरी रखना चाहते हैं.
चुनाव प्रभारी की हैसियत से संजय सिंह बीजेपी और कांग्रेस में किसे बड़ी चुनौती मानते हैं, इस सवाल पर उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी ने जो काम किया है, उसे देखते हुए कोई भी हमारे लिए चुनौती नहीं है और दिल्ली की जनता के लिए जो हमने काम किए हैं, उन्हीं मुद्दों पर हम जनता के बीच जाएंगे.