ETV Bharat / state

पर्यावरण मंत्री की भाजपा को खुली चुनौती, प्रदूषण पर उठाए कदमों पर कर लें बहस - exclusive talk with Environment Minister Gopal Rai

दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्हें बहस करने की चुनौती दी है. साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से प्रदूषण की नियंत्रण में करने के लिए लगातार कदम उठाए जाने की बात भी कही.

पर्यावरण मंत्री की भाजपा को खुली चुनौती
पर्यावरण मंत्री की भाजपा को खुली चुनौती
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 5:02 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर खींचतान जारी है. एक तरह जहां सुप्रीम कोर्ट (gopal rai pollution guidelines ) में मामले की सुनवाई चल रही है तो वहीं सरकारें भी तमाम प्रयास करने का दावा कर रही हैं. इस बीच भाजपा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार काम करने के लिए महज़ 40 हज़ार तो विज्ञापन के लिए 16 करोड़ खर्च कर रही है, जिस पर ईटीवी भारत से बातचीत में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भाजपा को बहस के लिए चुनौती दी है.

गोपाल राय ने कहा कि भाजपा के लोग आ जाएं और अपने किसी भी राज्य से दिल्ली की तुलना कर बता दें कि उन्होंने क्या कदम (gopal rai on bjp) उठाए और यहां क्या कदम उठाए जा रहे हैं. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. सभी प्रयास कर रहे हैं ताकि स्थिति बेहतर हो.

उधर, प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Air Pollution News) द्वारा एक हफ़्ते के लिए उठाए गए कदमों को अब 21 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. नतीजतन, दिल्ली में कंस्ट्रक्शन (delhi construction ban) और डेकोरेशन संबंधी गतिविधियां 21 नवंबर तक बंद रहेंगी. इसके अलावा यहां गैस इंडस्ट्रीज़ को छोड़कर सभी इंडस्ट्री पर 21 नवंबर तक पाबंदी है.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से कई स्टेप ले रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार एफर्ट कर रही है. 21 नवंबर के बाद इसकी समीक्षा करेंगे. उसके बाद तय करेंगे कि आगे क्या करना है.


ये भी पढ़ें: प्रदूषण को लेकर SC की टिप्पणी पर बोले गोपाल राय- सभी फैक्टर पर कर रहे हैं काम

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में कई अहम फ़ैसले लिए जो कुछ इस प्रकार है.

  • 100% सरकारी विभागों में वर्क फ़्रॉम होम
  • दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, इन्स्टिट्यूट और लाइब्रेरी अगले आदेश तक बंद रहेंगे
  • दिल्ली के अंदर, बाहर से आने वाली गाड़ियों (ट्रक और अन्य कॉमर्शियल वाहन) को बंद करने का निर्देश
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाने के लिए 1000 प्राइवट बसों को हायर किया गया है
  • मेट्रो और DTC दोनों की तरफ़ से डीडीएमए को लेटर लिखा है. केवल सिटिंग अलाउड है. इसके लिए पुनर्विचार के लिए लिखा गया है
  • दिल्ली के अंदर 10 साल पुरानी डीज़ल और पेट्रोल गाड़ियों की लिस्ट पुलिस को दी गई है. वे इस पर कार्रवाई करेंगे
  • पीयूसी के अभियान को और सघन किया जाएगा
  • दिल्ली के अंदर 372 वोटर स्प्रिंक्लर काम कर रहे हैं. उनसे अलग फ़ायर ब्रिगेड की वॉटर मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा
  • गैस के अलावा सभी इंडस्ट्री बैन रहेंगी
  • ट्रैफ़िक कंज़ेशन को मॉनिटर करने का निर्देश दिया गया है

दिल्ली में ऑड ईवन को लागू करने के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि अभी तो सारे डायरेक्शन पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 21 नवंबर तक रिव्यू होगा और फिर आगे कोई फ़ैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फ़िलहाल दिल्ली मेंरेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ़ अभियान को भी आगे बढ़ाया गया है. दिल्ली सरकार दिल्ली में प्रदूषण रोकने की भरपूर कोशिश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर खींचतान जारी है. एक तरह जहां सुप्रीम कोर्ट (gopal rai pollution guidelines ) में मामले की सुनवाई चल रही है तो वहीं सरकारें भी तमाम प्रयास करने का दावा कर रही हैं. इस बीच भाजपा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार काम करने के लिए महज़ 40 हज़ार तो विज्ञापन के लिए 16 करोड़ खर्च कर रही है, जिस पर ईटीवी भारत से बातचीत में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भाजपा को बहस के लिए चुनौती दी है.

गोपाल राय ने कहा कि भाजपा के लोग आ जाएं और अपने किसी भी राज्य से दिल्ली की तुलना कर बता दें कि उन्होंने क्या कदम (gopal rai on bjp) उठाए और यहां क्या कदम उठाए जा रहे हैं. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. सभी प्रयास कर रहे हैं ताकि स्थिति बेहतर हो.

उधर, प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Air Pollution News) द्वारा एक हफ़्ते के लिए उठाए गए कदमों को अब 21 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. नतीजतन, दिल्ली में कंस्ट्रक्शन (delhi construction ban) और डेकोरेशन संबंधी गतिविधियां 21 नवंबर तक बंद रहेंगी. इसके अलावा यहां गैस इंडस्ट्रीज़ को छोड़कर सभी इंडस्ट्री पर 21 नवंबर तक पाबंदी है.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से कई स्टेप ले रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार एफर्ट कर रही है. 21 नवंबर के बाद इसकी समीक्षा करेंगे. उसके बाद तय करेंगे कि आगे क्या करना है.


ये भी पढ़ें: प्रदूषण को लेकर SC की टिप्पणी पर बोले गोपाल राय- सभी फैक्टर पर कर रहे हैं काम

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में कई अहम फ़ैसले लिए जो कुछ इस प्रकार है.

  • 100% सरकारी विभागों में वर्क फ़्रॉम होम
  • दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, इन्स्टिट्यूट और लाइब्रेरी अगले आदेश तक बंद रहेंगे
  • दिल्ली के अंदर, बाहर से आने वाली गाड़ियों (ट्रक और अन्य कॉमर्शियल वाहन) को बंद करने का निर्देश
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाने के लिए 1000 प्राइवट बसों को हायर किया गया है
  • मेट्रो और DTC दोनों की तरफ़ से डीडीएमए को लेटर लिखा है. केवल सिटिंग अलाउड है. इसके लिए पुनर्विचार के लिए लिखा गया है
  • दिल्ली के अंदर 10 साल पुरानी डीज़ल और पेट्रोल गाड़ियों की लिस्ट पुलिस को दी गई है. वे इस पर कार्रवाई करेंगे
  • पीयूसी के अभियान को और सघन किया जाएगा
  • दिल्ली के अंदर 372 वोटर स्प्रिंक्लर काम कर रहे हैं. उनसे अलग फ़ायर ब्रिगेड की वॉटर मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा
  • गैस के अलावा सभी इंडस्ट्री बैन रहेंगी
  • ट्रैफ़िक कंज़ेशन को मॉनिटर करने का निर्देश दिया गया है

दिल्ली में ऑड ईवन को लागू करने के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि अभी तो सारे डायरेक्शन पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 21 नवंबर तक रिव्यू होगा और फिर आगे कोई फ़ैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फ़िलहाल दिल्ली मेंरेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ़ अभियान को भी आगे बढ़ाया गया है. दिल्ली सरकार दिल्ली में प्रदूषण रोकने की भरपूर कोशिश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Aug 9, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.