ETV Bharat / state

दो दिवसीय कोड सम्‍मेलन में उद्यमियों ने नेटवर्किंग और डिजिटल लेन देन पर की चर्चा - ओएनडीसी के सीबीओ शिरीष जोशी

प्रगति मैदान में रविवार को दो दिवसीय कोड सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट ने चर्चा की. खासकर नेटवर्किंग और डिजिटल लेन देन पर चर्चा की गई.

ब्‍लूटेक टैलेंट प्‍लस के संस्‍थापक वासुदेवन नरसिम्‍हा
ब्‍लूटेक टैलेंट प्‍लस के संस्‍थापक वासुदेवन नरसिम्‍हा
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 6:31 PM IST

नई दिल्ली: आईटी और डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों के दो दिवसीय सम्मेलन कन्‍वेंशन ऑफ डिजिटल आंत्रप्रेन्‍योर्स (कोड) में उद्यमियों ने नवाचार और नेटवर्किंग पर चर्चा की. प्रगति मैदान में आयोजित कन्‍वेंशन की शुरुआत अच्छी रही. मुख्‍य अतिथि और ओएनडीसी के सीबीओ शिरीष जोशी ने भारत में वाणिज्‍य के भविष्‍य पर संबोधन दिया.

इस दौरान डिजिटल लेने-देन के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी चर्चा हुई. इसके बाद मार्केट कॉन्‍फ्रेंस में मार्केटिंग और ग्रोथ के जानेमाने लीडर्स ने मार्केटिंग के नये ट्रेंड्स पर रोचक चर्चाएं की. नील पटेल ने द फ्यूचर ऑफ सर्च विषय पर अपनी जानकारियां दीं और फिर एआई एण्‍ड इमर्जेंस ऑफ कन्‍वर्सेशनल कॉमर्स पर एक पैनल चर्चा में आगंतुकों को टेक्‍नोलॉजी से चलने वाली मार्केटिंग के भविष्‍य पर गहन जानकारियां प्रदान की गईं.

एचआर टेक कॉन्‍फ्रेंस में ब्‍लूटेक टैलेंट प्‍लस के संस्‍थापक वासुदेवन नरसिम्‍हा, कार्स24 में ह्यूमन रिसोर्सेस की एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट पूजा डुडानी और इंटर्नशाला में रिक्रूटमेंट के बिजनेस हेड शेखर हलदर जैसे लीडर्स ने कार्यस्‍थल में टेक्‍नोलॉजी की बदलाव लाने वाली ताकत पर व्‍यावहारिक जानकारियां दीं. कन्‍वेंशन के पहले दिन सात हजार से ज्‍यादा आगंतुकों ने शिरकत की.

एक्‍सपैंड माय बिजनेस की कोड टीम के एक सदस्‍य ने कहा कि हम कोड नई दिल्‍ली के पहले दिन मिले शानदार रिस्‍पॉन्‍स और सफलता से उत्‍साहित हैं. हमारे वक्‍ताओं, आगंतुकों और भागीदारों की उल्‍लेखनीय संलग्‍नता एक ऐसा मंच प्रदान करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाती है, जहां उद्यमी सशक्‍त हों और सार्थक बातचीत को बढ़ावा मिले. कोड के आयोजन का मकसद नवाचार और रचनात्‍मकता की संस्‍कृति को बढ़ावा देना और सभी आकारों तथा सेक्‍टर्स के बिजनेस की वृद्धि तथा विकास में सहयोग देना है.

नई दिल्ली: आईटी और डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों के दो दिवसीय सम्मेलन कन्‍वेंशन ऑफ डिजिटल आंत्रप्रेन्‍योर्स (कोड) में उद्यमियों ने नवाचार और नेटवर्किंग पर चर्चा की. प्रगति मैदान में आयोजित कन्‍वेंशन की शुरुआत अच्छी रही. मुख्‍य अतिथि और ओएनडीसी के सीबीओ शिरीष जोशी ने भारत में वाणिज्‍य के भविष्‍य पर संबोधन दिया.

इस दौरान डिजिटल लेने-देन के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी चर्चा हुई. इसके बाद मार्केट कॉन्‍फ्रेंस में मार्केटिंग और ग्रोथ के जानेमाने लीडर्स ने मार्केटिंग के नये ट्रेंड्स पर रोचक चर्चाएं की. नील पटेल ने द फ्यूचर ऑफ सर्च विषय पर अपनी जानकारियां दीं और फिर एआई एण्‍ड इमर्जेंस ऑफ कन्‍वर्सेशनल कॉमर्स पर एक पैनल चर्चा में आगंतुकों को टेक्‍नोलॉजी से चलने वाली मार्केटिंग के भविष्‍य पर गहन जानकारियां प्रदान की गईं.

एचआर टेक कॉन्‍फ्रेंस में ब्‍लूटेक टैलेंट प्‍लस के संस्‍थापक वासुदेवन नरसिम्‍हा, कार्स24 में ह्यूमन रिसोर्सेस की एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट पूजा डुडानी और इंटर्नशाला में रिक्रूटमेंट के बिजनेस हेड शेखर हलदर जैसे लीडर्स ने कार्यस्‍थल में टेक्‍नोलॉजी की बदलाव लाने वाली ताकत पर व्‍यावहारिक जानकारियां दीं. कन्‍वेंशन के पहले दिन सात हजार से ज्‍यादा आगंतुकों ने शिरकत की.

एक्‍सपैंड माय बिजनेस की कोड टीम के एक सदस्‍य ने कहा कि हम कोड नई दिल्‍ली के पहले दिन मिले शानदार रिस्‍पॉन्‍स और सफलता से उत्‍साहित हैं. हमारे वक्‍ताओं, आगंतुकों और भागीदारों की उल्‍लेखनीय संलग्‍नता एक ऐसा मंच प्रदान करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाती है, जहां उद्यमी सशक्‍त हों और सार्थक बातचीत को बढ़ावा मिले. कोड के आयोजन का मकसद नवाचार और रचनात्‍मकता की संस्‍कृति को बढ़ावा देना और सभी आकारों तथा सेक्‍टर्स के बिजनेस की वृद्धि तथा विकास में सहयोग देना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.