ETV Bharat / state

त्योहार के समय बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान, हौज काजी में चली ड्राइव

दिल्ली पुलिस लगातार कोरोना को मात देने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है. खास कर त्योहार के सीजन में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भी सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए लगातार चुनौती बन रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने हौज काजी मार्केट में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया.

Encroachment removal drive was launched in Hauz Qazi Market by Delhi police
दिल्ली पुलिस द्वारा हौज़ काज़ी मार्केट में अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया गया
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 12:14 AM IST

नई दिल्ली: त्योहार के सीजन में बाजार की सुरक्षा के साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने की चुनौती भी पुलिस के सामने है. इसे ध्यान में रखते हुए मध्य जिला पुलिस ने सोमवार को हौज काजी मार्केट में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया. सड़क से न केवल वाहनों को हटाया गया, बल्कि दुकानों के बाहर फुटपाथ पर मौजूद अतिक्रमण को भी हटाने का काम पुलिस ने किया.

दिल्ली पुलिस द्वारा हौज़ काज़ी मार्केट में अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया गया

जानकारी के अनुसार त्योहार के सीजन में बाजार के भीतर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है. इससे एक तरफ जहां सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखना चुनौती है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना भी पुलिस की जिम्मेदारी है. इसे लेकर मध्य जिला पुलिस द्वारा उनके बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत दिल्ली पुलिस के जवान बाजार में अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हैं. इसके बावजूद अगर कोई पुलिस की बात नहीं मानता तो उसके खिलाफ पुलिस कानूनन कार्रवाई करती है.

सभी बाजारों में चलेगा अभियान

डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार त्यौहार के मद्देनजर बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखना पुलिस की प्राथमिकता है. कई बार अतिक्रमण की आड़ में शरारती तत्व अपराध कर सकते हैं. ऐसे में वह अपने क्षेत्र में लगातार बाजार से अतिक्रमण हटाने के साथ लोगों को अलर्ट रहने की भी सलाह दे रहे हैं.

नई दिल्ली: त्योहार के सीजन में बाजार की सुरक्षा के साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने की चुनौती भी पुलिस के सामने है. इसे ध्यान में रखते हुए मध्य जिला पुलिस ने सोमवार को हौज काजी मार्केट में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया. सड़क से न केवल वाहनों को हटाया गया, बल्कि दुकानों के बाहर फुटपाथ पर मौजूद अतिक्रमण को भी हटाने का काम पुलिस ने किया.

दिल्ली पुलिस द्वारा हौज़ काज़ी मार्केट में अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया गया

जानकारी के अनुसार त्योहार के सीजन में बाजार के भीतर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है. इससे एक तरफ जहां सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखना चुनौती है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना भी पुलिस की जिम्मेदारी है. इसे लेकर मध्य जिला पुलिस द्वारा उनके बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत दिल्ली पुलिस के जवान बाजार में अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हैं. इसके बावजूद अगर कोई पुलिस की बात नहीं मानता तो उसके खिलाफ पुलिस कानूनन कार्रवाई करती है.

सभी बाजारों में चलेगा अभियान

डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार त्यौहार के मद्देनजर बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखना पुलिस की प्राथमिकता है. कई बार अतिक्रमण की आड़ में शरारती तत्व अपराध कर सकते हैं. ऐसे में वह अपने क्षेत्र में लगातार बाजार से अतिक्रमण हटाने के साथ लोगों को अलर्ट रहने की भी सलाह दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.