गाजियाबाद: गाजियाबाद के दो अलग अलग इलाकों में देर रात दो मुठभेड़ हुई हैं. जिनमे छह बदमाश पकड़े गए हैं. इनमे से चार को पुलिस की गोली लगी है.आरोपियों में एक आरोपी पर दुष्कर्म का केस भी दर्ज है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.दो अलग अलग इलाकों में हुई पहली मुठभेड़ शालीमार गार्डन इलाके में हुई है जिनमे दो बदमाश घायल हो गए हैं.
एसीपी के मुताबिक दिनांक 12/13 जनवरी को मध्य रात्रि में थाना शालीमार गार्डन द्वारा पिकेट लगाकर चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान सामने से दो पहिया वाहन पर दो बाइक सवार आते हुए दिखाई दिए. वजीराबाद रोड से जीडीए मार्केट की तरफ जा रहे थे पुलिस की गाड़ी देखकर अचानक हड़बड़ाकर ग्रीन बेल्ट की तरफ अपनी बाइक को मोड़ने का प्रयास किया तो फिसलकर बाइक सवार दोनो गिर पड़े.
जब पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो उन्होने जान से मारने की नियत से बाइक चला रहे व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके आत्मरक्षार्थ जवाब में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिससे उन दोनो के पैरों में गोली लगी है.दोनो घायलो को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है. आरोपियों के कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा ,एक जिंदा कारतूस एक लूटी हुई मोबाइल और साहिबाबाद क्षेत्र से लूटी हुई एक सोने की चैन बरामद हुई है.
वहीं दूसरी मुठभेड़ देहात इलाके के मोदीनगर में हुई. पुलिस के मुताबिक दिनांक 12 01.2024 की रात्रि लगभग 01 बजे थाना मोदीनगर की पुलिस टीम द्वारा संजयपुरी तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी. तभी सामने से दो बाइक सवार चार व्यक्ति एक अपाचे और एक होण्डा बाइक सवार चार व्यक्ति आते हुए दिखे जिन्हे पूछताछ हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो वे वहां से बुदाना रोड होते हुए निवाड़ी रोड की तरफ भागने लगे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े तीन हथियार तस्कर, गैंगस्टरों को करते थे पिस्टल सप्लाई
चेकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा अपनी दूसरी पुलिस टीम जो निवाड़ी रोड पर चेकिंग कर रही थी को तत्काल सूचना दी गयी तो निवाड़ी रोड लगी पुलिस टीम द्वारा बुदाना रोड पर उनको सामने से घेरा गया तो वे वहां से बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया तो उसी दौरान उनकी बाइक गिर गई. और ये जंगल की तरफ भागने लगे और पुलिस टीम पर लक्ष्य करके फायरिंग की.आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी और मौके से चारों बदमाशों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ मे इनमें से एक ने अपना नाम सुमित निवासी जनपद मेरठ का रहने वाला बताया और ये सुमित पहले डा0 श्याम सिंह के साथ हुई लूट में शामिल था. वह डॉक्टर के क्लीनिक पर अगस्त, सितम्बर 2023 में काम कर रहा था. जब इसने काम छोड़ दिया तब इसने अपने तीन अन्य साथियों आकिब जो थाना क्षेत्र जानी मेरठ का रहने वाला है और अन्य साथी प्रिंस और देवेन्द्र दोनों विजय नगर का रहने वाला है.इसके साथ मिलकर डाक्टर के साथ लूट की योजना बनाई
सुमित ने इनको बताया कि जब डाक्टर क्लीनिक पर आते है तो उनके पास काफी कैश होता है और इसे लूटने के लिए इसने दिनांक 06 जनवरी 2024 को इन सब को मोदीनगर बुलाया. इनमें से प्रिंस और देवेन्द्र जो गली के बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे, जैसे ही डाक्टर बाहर निकले तो इन दोनो ने पिस्टल दिखाकर लूट करने का प्रयास किया. पूछताछ मे यह जानकारी मिली कि इसमे से जो प्रिंस है इसके खिलाफ पूर्व में गौतमबुद्धनगर में चोरी का, और थाना क्रासिंग रिपब्लिक मे एक हत्या का मुकदमा 2023 में दर्ज है.
देवेन्द्र के खिलाफ एक दुष्कर्म का मुकदमा थाना कविनगर पर 2023 में दर्ज है. मौके से घटना में प्रयुक्त दो बाइक,एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद हुआ है. प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. घायल बदमाशों को उपचार हेतु CHC मोदीनगर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें : नीरज बवानिया गैंग के फरार गैंगस्टर अखिल को स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार