नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में थाना एक्सप्रेसवे पुलिस शनिवार को वाजिदपुर पुश्ता कट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सामने से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती हुई दिखी. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसके बाद बदमाश घायल हो गया. बदमाश को गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया कि एक्सप्रेस की पुलिस वाजिदपुर पुश्ता कट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक संदिग्ध बाइक आती हुई दिखी. जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लग गई. बदमाश की पहचान नदीम उर्फ पउवा के रूप में हुई है. वह बुलंदशहर गुलावठी का रहने वाला है. उसको इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा है.
ये भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम विलेज के फ्लैट में होटल कारोबारी ने की आत्महत्या
डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाश नदीम उर्फ पव्वा पर नोएडा के थाना सेक्टर 39 पर लूट के कई मामले दर्ज है. पुलिस ने फिलहाल घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. इससे पहले भी जिले में लगातार कई अलग-अलग थानों में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है जिस पर गोली लगने के बाद घायल अवस्था में कई बदमाशों को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें : जेल में मसाज कराते हुए सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल, बीजेपी हमलावर