नई दिल्ली/नोएडा: जिला सेवायोजन कार्यालय और केंद्रीय रोजगार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 24 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का ये एक और सुनहरा अवसर है. रोजगार मेले का आयोजन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन प्लॉट नंबर 8, 9 नॉलेज पार्क 2 ग्रेटर नोएडा में किया गया, जिसमें 30 कंपनिया भाग शामिल हो रही हैं.
सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी संग प्रिय आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय गौतम बुद्धनगर और केंद्रीय रोजगार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन प्लॉट नंबर 8, 9 नॉलेज पार्क 2 ग्रेटर नोएडा में रोजगार मेला आयोजित किया गया. मेले में 30 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023 : त्रिदेवों की शक्ति का प्रतीक है मां का ये रूप, इनकी पूजा से धन प्राप्ति और होता है शत्रुओं का नाश
सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी बताया कि विभिन्न प्रकार की रिक्तियों के अनुसार हाई स्कूल, आईटीआई, इंटरमीडिएट, डिप्लोमा एवं स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी, जिनकी उम्र 18 से 35 साल के बीच है, वो अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ आयोजित रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं. बता दें कि शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही रोजगार मेले में नोएडा के अलावा आसपास के इलाकों के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सभी अपने शैक्षणिक दस्तावेज लेकर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मौसम का फिर बदला मिजाज, कई इलाकों में शुरू हुई बूंदाबांदी