नई दिल्ली/नोएडा: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव की कहानी फर्श से अर्स के सफर की है. 29 अप्रैल 2016 से यूट्यूब की दुनिया में कदम रखने वाले एल्विश के आज 15 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. जो एक रिकॉर्ड है. उनकी लोकप्रियता के ऊंचे ग्राफ ने उसे बिग बॉस ओटीटी-2 शो तक कंटेस्टेंट बनाकर भेजा, पर आज उनके ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद एक बार फिर लाइमलाइट में आ गया है.
उन्होंने अपने स्टाइल से अपनी लोकप्रियता के झंडा गाड़ दिए और बिग बॉस ott 2 शो का विजेता बन गए. इसके बाद एल्विश यादव के चाहने वालों की भरमार हो गई और देखते ही देखते उनका नाम लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया. उनके गाने को लेकर फिल्मों से भी ऑफर आने लगे. उनका नाम लग्जरी लाइफ जीने वालों में भी अव्वल माना जाता है. हालांकि, एल्विश यादव की पहली पसंद अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना और उनके साथ मौज मस्ती करना है.
विदेश में भी कई संपत्तियांः एल्विश यादव के पास हिंदुस्तान के साथ ही विदेश में भी कई संपत्तियां है. लग्जरी जीवन जीने के साथ ही लग्जरी गाड़ियों का भी शौकिन है. महंगी गाड़ियों की फेहरिस्त में सबसे महंगी गाड़ी पोर्च है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है.
एक आलीशान घर दुबई मेंः एल्विश यादव का मकान हरियाणा के गुरुग्राम में है. वहीं, इसका एक आलीशान घर दुबई में है, जो उसने खरीदा है. एल्विश का जन्म 14 सितंबर 1997 को गुरुग्राम में हुआ. इतनी कम उम्र में अचानक तरक्की करने वाला एल्विश यादव आज के समय में देश ही नहीं दुनिया में अपना नाम रौशन कर चुका है.
परिवार के साथ करता है मस्ती: गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यादव अपने भाई बहनों के साथ मस्ती करने के शौकिन है. साथ ही परिवार के साथ मस्ती करने वाले वीडियो वो अक्सर सोशल मीडिया पर भी शेयर करता है. कई बार अपनी मां सुषमा यादव और पिता राम अवतार के साथ अक्सर यूट्यूब पर वीडियो में नजर आता है. यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी उसकी जबरदस्त फैन फालोइंग है.
ये भी पढ़ें :जानिए बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव का क्या है पुराना विवाद ?