ETV Bharat / state

सर्दी बढ़ने से दिल्ली में रिकार्ड स्तर पर बिजली की मांग, सबसे अधिक 5611 मेगावाट - दिल्ली में ठंडी बढ़ी

Electricity demand in Delhi: दिल्ली में ठंड के बढ़ते ही बिजली की खपत बढ़ गई है. बुधवार को अब का सबसे अधिक रिकार्ड दर्ज किया गया. वहीं, बढ़ती खपत को लेकर बीएसईएस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 10, 2024, 6:45 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में सर्दियों के दिनों में 10 जनवरी को बिजली की मांग सबसे अधिक रही. बुधवार सुबह 11:08 बजे शहर में बिजली की मांग 5611 मेगावाट दर्ज की गई. सर्दी के दिनों में यह बिजली की अब तक की सबसे अधिक मांग है. बीआरपीएल क्षेत्र में बिजली की मांग 2350 मेगावाट और बीवाईपीएल इलाके में बिजली की मांग 1174 मेगावाट दर्ज की गई.

इससे पहले 5 जनवरी को बिजली की मांग 5559 मेगावाट दर्ज की गई थी. जो तब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड था. बिजली की मांग ने पांच दिन के भीतर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. सर्दियों में दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 5700 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले सर्दियों में बिजली की मांग का पिछला रिकॉर्ड 6 जनवरी 2023 को बना था, इस दिन बिजली की मांग 5526 मेगावाट थी.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के विभिन्न विभागों में 5819 पदों पर नौकरी के लिए 7 फरवरी तक करें आवेदन

इस साल लगातार 5 हजार से ज्यादा की बनी हुई है डिमांडः इस साल सिर्फ 2 जनवरी को छोड़कर हर दिन बिजली की मांग लगातार 5000 मेगावाट से ऊपर रही है. दिल्ली में पिछले वर्षों में सर्दियों की पीक पावर डिमांड की बात करें तो वर्ष 2018-19 में यह डिमांड 4457 मेगावाट दर्ज की गई थी. वर्ष 2019-20 में 5343 मेगावाट, 2020-21 में 5021 मेगावाट, 2021-22 में 5104 मेगावाट और 2022-23 में यह 5526 मेगावाट रही.

बीते 9 दिनों में कितनी रही डिमांड देखें

तारीखबिजली की डिमांड
1 जनवरी5134 मेगावाट
2 जनवरी4910 मेगावाट
3 जनवरी5257 मेगावाट
4 जनवरी5241 मेगावाट
5 जनवरी5559 मेगावाट
6 जनवरी5137 मेगावाट
7 जनवरी5106 मेगावाट
8 जनवरी5337 मेगावाट
9 जवनरी5435 मेगावाट

बढ़ती डिमांड देख तैयारी पूरीः बीएसईएस ने बिजली की डिमांड को पूरा करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लॉन्ग टर्म आधार पर बिजली खरीद समझौतों के तहत बीएसईएस को पीक डिमांड के हिसाब से पर्याप्त बिजली मिलेगी. विभिन्न पावर प्लांटों से लॉन्ग टर्म आधार पर मिलने वाली नियमित बिजली के अलावा इस बार दिल्ली के लोगों को भरपूर अक्षय ऊर्जा भी मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः संजय सिंह को जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए राज्यसभा सचिवालय जाने की अनुमति मिली

अत्याधुनिक तकनीकों की बदौलत बीएसईएस अब बिजली की मांग का लगभग सटीक अनुमान लगा सकती है. इसके लिए लोड फोरकास्टिंग सिस्टम के अलावा मॉडलिंग तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है. तकनीक से बीएसईएस अब बिजली की डिमांड का करीब-करीब सटीक अनुमान लगा पाने में सक्षम है. चूंकि दिल्ली में बिजली की डिमांड के उतार-चढ़ाव में मौसम की बड़ी भूमिका होती है, इसलिए बिजली की मांग का अनुमान लगाते वक्त वेदर फोरकास्टिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाता है.

नई दिल्लीः दिल्ली में सर्दियों के दिनों में 10 जनवरी को बिजली की मांग सबसे अधिक रही. बुधवार सुबह 11:08 बजे शहर में बिजली की मांग 5611 मेगावाट दर्ज की गई. सर्दी के दिनों में यह बिजली की अब तक की सबसे अधिक मांग है. बीआरपीएल क्षेत्र में बिजली की मांग 2350 मेगावाट और बीवाईपीएल इलाके में बिजली की मांग 1174 मेगावाट दर्ज की गई.

इससे पहले 5 जनवरी को बिजली की मांग 5559 मेगावाट दर्ज की गई थी. जो तब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड था. बिजली की मांग ने पांच दिन के भीतर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. सर्दियों में दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 5700 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले सर्दियों में बिजली की मांग का पिछला रिकॉर्ड 6 जनवरी 2023 को बना था, इस दिन बिजली की मांग 5526 मेगावाट थी.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के विभिन्न विभागों में 5819 पदों पर नौकरी के लिए 7 फरवरी तक करें आवेदन

इस साल लगातार 5 हजार से ज्यादा की बनी हुई है डिमांडः इस साल सिर्फ 2 जनवरी को छोड़कर हर दिन बिजली की मांग लगातार 5000 मेगावाट से ऊपर रही है. दिल्ली में पिछले वर्षों में सर्दियों की पीक पावर डिमांड की बात करें तो वर्ष 2018-19 में यह डिमांड 4457 मेगावाट दर्ज की गई थी. वर्ष 2019-20 में 5343 मेगावाट, 2020-21 में 5021 मेगावाट, 2021-22 में 5104 मेगावाट और 2022-23 में यह 5526 मेगावाट रही.

बीते 9 दिनों में कितनी रही डिमांड देखें

तारीखबिजली की डिमांड
1 जनवरी5134 मेगावाट
2 जनवरी4910 मेगावाट
3 जनवरी5257 मेगावाट
4 जनवरी5241 मेगावाट
5 जनवरी5559 मेगावाट
6 जनवरी5137 मेगावाट
7 जनवरी5106 मेगावाट
8 जनवरी5337 मेगावाट
9 जवनरी5435 मेगावाट

बढ़ती डिमांड देख तैयारी पूरीः बीएसईएस ने बिजली की डिमांड को पूरा करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लॉन्ग टर्म आधार पर बिजली खरीद समझौतों के तहत बीएसईएस को पीक डिमांड के हिसाब से पर्याप्त बिजली मिलेगी. विभिन्न पावर प्लांटों से लॉन्ग टर्म आधार पर मिलने वाली नियमित बिजली के अलावा इस बार दिल्ली के लोगों को भरपूर अक्षय ऊर्जा भी मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः संजय सिंह को जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए राज्यसभा सचिवालय जाने की अनुमति मिली

अत्याधुनिक तकनीकों की बदौलत बीएसईएस अब बिजली की मांग का लगभग सटीक अनुमान लगा सकती है. इसके लिए लोड फोरकास्टिंग सिस्टम के अलावा मॉडलिंग तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है. तकनीक से बीएसईएस अब बिजली की डिमांड का करीब-करीब सटीक अनुमान लगा पाने में सक्षम है. चूंकि दिल्ली में बिजली की डिमांड के उतार-चढ़ाव में मौसम की बड़ी भूमिका होती है, इसलिए बिजली की मांग का अनुमान लगाते वक्त वेदर फोरकास्टिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.