ETV Bharat / state

आंखों में रोशनी नहीं, टांगों से चल पाना मुश्किल, लेकिन फिर भी मतदान है प्राथमिकता - delhi ncr news

दिल्ली में हो रहे एमसीडी चुनाव में लोग पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. ऐसे में कई लोग हैं जो शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के बाद भी मतदाता केंद्र जाकर वोट कर रहे हैं और दूसरों से भी वोट की अपील कर रहे हैं.

आंखों में रोशनी नहीं, टांगों से चल पाना मुश्किल लेकिन फिर भी मतदान है प्राथमिकता
आंखों में रोशनी नहीं, टांगों से चल पाना मुश्किल लेकिन फिर भी मतदान है प्राथमिकता
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 12:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. शास्त्री पार्क इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर जहां एक तरफ पुरुषों की लंबी लाइन दिखाई दी. वहीं, मतदान केंद्र पर महिलाओं की कम संख्या दिखाई दी. हालांकि, इलाके के लोगों का कहना था कि लगातार लोग मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में एक युवा ने बताया कि लगातार हम प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्र तक ला सकें. इलाके में जो बुजुर्ग मौजूद हैं उनको रिक्शे के माध्यम से मतदान केंद्र तक लाया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि इलाके से शत प्रतिशत मतदान हो.

आंखों में रोशनी नहीं, टांगों से चल पाना मुश्किल लेकिन फिर भी मतदान है प्राथमिकता

70 वर्षीय तारा एक आंख से देख नहीं सकती है, जबकि दूसरी आंख में रोशनी कम है. शरीर से कमजोर हो चुकी तारा को एक टांग से चलने में भी परेशानी होती है, लेकिन फिर भी वह अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान तारा ने कहा कि सभी लोगों को आगे आकर मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. हम अपने घर के सभी लोगों को मतदान कराने के लिए लाए हैं. जो घर के बड़े और बुजुर्ग हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि सभी लोगों को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक भेजें. एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करना बेहद आवश्यक है.

संजीव शुक्ला, डीआईजी, यूपी होमगार्ड

ये भी पढ़ें: दिल्ली में दुल्हन संग मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा

वहीं, चुनाव ड्यूटी में तैनात यूपी होमगार्ड के डीआईजी संजीव शुक्ला ने बताया सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है. शांतिपूर्वक तरीके से मतदान हो रहा है. लोग मतदान कर अपने घर वापस लौट रहे हैं. हालांकि, जब उनसे सवाल किया गया कि किस तरह से दिल्ली में फोर्स की तैनाती की गई है तो उनका कहना था कि हम लगातार भ्रमण कर विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात होमगार्ड का जायजा ले रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. शास्त्री पार्क इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर जहां एक तरफ पुरुषों की लंबी लाइन दिखाई दी. वहीं, मतदान केंद्र पर महिलाओं की कम संख्या दिखाई दी. हालांकि, इलाके के लोगों का कहना था कि लगातार लोग मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में एक युवा ने बताया कि लगातार हम प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्र तक ला सकें. इलाके में जो बुजुर्ग मौजूद हैं उनको रिक्शे के माध्यम से मतदान केंद्र तक लाया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि इलाके से शत प्रतिशत मतदान हो.

आंखों में रोशनी नहीं, टांगों से चल पाना मुश्किल लेकिन फिर भी मतदान है प्राथमिकता

70 वर्षीय तारा एक आंख से देख नहीं सकती है, जबकि दूसरी आंख में रोशनी कम है. शरीर से कमजोर हो चुकी तारा को एक टांग से चलने में भी परेशानी होती है, लेकिन फिर भी वह अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान तारा ने कहा कि सभी लोगों को आगे आकर मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. हम अपने घर के सभी लोगों को मतदान कराने के लिए लाए हैं. जो घर के बड़े और बुजुर्ग हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि सभी लोगों को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक भेजें. एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करना बेहद आवश्यक है.

संजीव शुक्ला, डीआईजी, यूपी होमगार्ड

ये भी पढ़ें: दिल्ली में दुल्हन संग मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा

वहीं, चुनाव ड्यूटी में तैनात यूपी होमगार्ड के डीआईजी संजीव शुक्ला ने बताया सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है. शांतिपूर्वक तरीके से मतदान हो रहा है. लोग मतदान कर अपने घर वापस लौट रहे हैं. हालांकि, जब उनसे सवाल किया गया कि किस तरह से दिल्ली में फोर्स की तैनाती की गई है तो उनका कहना था कि हम लगातार भ्रमण कर विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात होमगार्ड का जायजा ले रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 5, 2022, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.