ETV Bharat / state

अब नोएडा से दिल्ली का सफर होगा आसान, 1800 करोड़ की लागत से एक्वा लाइन पर बनेंगे आठ नए मेट्रो स्टेशन - Noida Metro Rail Corporation

New metro stations to be built on Aqua Line: लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आने वाले समय में सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए स्थित बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चलाई जाएगी. इस प्रोजेक्ट में करीब 1800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

Delhi Metro Rail Corporation
Delhi Metro Rail Corporation
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 2:19 PM IST

नई दिल्ली: नोएडा से दिल्ली सफर अब आसान होने वाला है. दरअसल नोएडा सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए स्थित बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चलाने की योजना है. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है. वहीं पूर्व मे इसका सर्वे भी किया जा चुका है. नोएडा में मेट्रो के विस्तार से और ज्यादा लोगों को दिल्ली आने जाने में सुविधा होगी.

सूत्रों के मुताबिक, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) को डीपीआर के लिए डीएमआरसी को 20 लाख रुपये देने हैं, जो अभी तक नहीं दिया गया है. इसी कारण डीएमआरसी ने एनएमआरसी को अभी तक मेट्रो विस्तार की डीपीआर नहीं सौंपी है. कहा जा रहा है कि डीएमआरसी करीब पांच माह पहले ही सर्वे कर डीपीआर तैयार कर चुकी है. मौखिक रूप से डीपीआर के बारे में डीएमआरसी ने एनएमआरसी के अधिकारियों को जानकारी भी दे दी है. बस डीपीआर के दस्तावेज मिलना बाकी है.

मेट्रो विस्तार की इस नई लाइन पर कुल आठ स्टेशन बनाए जाएंगे. ये स्टेशन कहां पर होंगे, इसकी भी लोकेशन निर्धारित की की जा चुकी है. सेक्टर-96 में बन रहे नोएडा प्राधिकरण के नए प्रशासनिक कार्यालय के सामने एक स्टेशन बनाया जाएगा. डीएमआरसी से डीपीआर मिलने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इसे अपने बोर्ड में रखेगा. इसके बाद शासन को मंजूरी के लिए डीपीआर को भेजा जाएगा. यहां से मंजूरी मिलने के बाद फाइल को केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. वहीं खर्च की बात करें तो इस प्रोजेक्ट में करीब 1800 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसमें 20 राशि केंद्र और राज्य सरकार देगी और बाकी खर्च नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को वहन करना होगा.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: मेट्रो व रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोगों का प्रदर्शन, सालों बाद भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए लाखों लोग परेशान

इस एक्वा लाइन का विस्तार होने से ग्रेटर नोएडा से नोएडा या दिल्ली जाने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी. वर्तमान में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) एक्वा लाइन मेट्रो सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक चला रहा है. दिल्ली से ब्लू लाइन से आने वाले यात्रियों को सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ता है. एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम के मुताबिक, सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो लाइन की डीपीआर के लिए जल्द ही डीएमआरसी को 20 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा, जिसके बाद आगे का कार्य शुरू होगा.

यह भी पढ़ें- मेट्रो में रुपयों से भरा बैग भूल गया यात्री, CISF कर्मियों ने पहचान कर लौटाए 2 लाख 70 हजार रुपये

नई दिल्ली: नोएडा से दिल्ली सफर अब आसान होने वाला है. दरअसल नोएडा सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए स्थित बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चलाने की योजना है. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है. वहीं पूर्व मे इसका सर्वे भी किया जा चुका है. नोएडा में मेट्रो के विस्तार से और ज्यादा लोगों को दिल्ली आने जाने में सुविधा होगी.

सूत्रों के मुताबिक, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) को डीपीआर के लिए डीएमआरसी को 20 लाख रुपये देने हैं, जो अभी तक नहीं दिया गया है. इसी कारण डीएमआरसी ने एनएमआरसी को अभी तक मेट्रो विस्तार की डीपीआर नहीं सौंपी है. कहा जा रहा है कि डीएमआरसी करीब पांच माह पहले ही सर्वे कर डीपीआर तैयार कर चुकी है. मौखिक रूप से डीपीआर के बारे में डीएमआरसी ने एनएमआरसी के अधिकारियों को जानकारी भी दे दी है. बस डीपीआर के दस्तावेज मिलना बाकी है.

मेट्रो विस्तार की इस नई लाइन पर कुल आठ स्टेशन बनाए जाएंगे. ये स्टेशन कहां पर होंगे, इसकी भी लोकेशन निर्धारित की की जा चुकी है. सेक्टर-96 में बन रहे नोएडा प्राधिकरण के नए प्रशासनिक कार्यालय के सामने एक स्टेशन बनाया जाएगा. डीएमआरसी से डीपीआर मिलने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इसे अपने बोर्ड में रखेगा. इसके बाद शासन को मंजूरी के लिए डीपीआर को भेजा जाएगा. यहां से मंजूरी मिलने के बाद फाइल को केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. वहीं खर्च की बात करें तो इस प्रोजेक्ट में करीब 1800 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसमें 20 राशि केंद्र और राज्य सरकार देगी और बाकी खर्च नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को वहन करना होगा.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: मेट्रो व रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोगों का प्रदर्शन, सालों बाद भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए लाखों लोग परेशान

इस एक्वा लाइन का विस्तार होने से ग्रेटर नोएडा से नोएडा या दिल्ली जाने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी. वर्तमान में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) एक्वा लाइन मेट्रो सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक चला रहा है. दिल्ली से ब्लू लाइन से आने वाले यात्रियों को सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ता है. एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम के मुताबिक, सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो लाइन की डीपीआर के लिए जल्द ही डीएमआरसी को 20 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा, जिसके बाद आगे का कार्य शुरू होगा.

यह भी पढ़ें- मेट्रो में रुपयों से भरा बैग भूल गया यात्री, CISF कर्मियों ने पहचान कर लौटाए 2 लाख 70 हजार रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.