ETV Bharat / state

Eid 2023: बदरपुर में अदा की गई नमाज, लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को दी बधाई

राजधानी के बदरपुर इलाके में ईद का पर्व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहें हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 12:38 PM IST

जानकारी देते हुए नमाजी

नई दिल्ली: पूरे देश में ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा कर रहे हैं. दिल्ली के बदरपुर इलाके में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद के मौके पर मस्जिद में नमाज अदा की और देश में अमन शांति की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाईयां देते नजर आए.

देश में अमन चैन की मांगी गई दुआ: नमाज अदा करने वाले लोगों ने बताया कि आज हम हर्षोल्लास के साथ ईद मना रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे भी ईद के दौरान मस्जिदों में पहुंचे और नमाज पढ़ी. लोगों ने कहा कि यहां पर हमें पुलिस का खूब सहयोग मिला है, पुलिस ने ही यह सारी व्यवस्था की है.

वहीं ईद के मद्देनजर यातायात व्यवस्ता को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं. यातायात सुगम रहे, इसलिए टीआई कुलदीप सिंह यादव ने खुद कमान संभाली और यातायात को व्यवस्थित करते नजर आए. इस दौरान लोगों ने उनको ईद की बधाइयां दी और कहा कि पुलिस हमारे लिए अच्छा काम कर रही है और ट्रैफिक व्यवस्था भी अच्छी है.

दिल्ली में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही ईद: बता दें शुक्रवार को अलविदा नमाज अदा की गई. उसके बाद शाम को चांद नजर आने के बाद घोषणा की गई कि शनिवार को ईद मनाई जाएगी और उसी के तहत शनिवार को ईद मनाई जा रही है. राजधानी दिल्ली में हर्षोल्लास के साथ जगह-जगह ईद पर लोग इस पर्व को मना रहे हैं और मस्जिदों में पहुंचकर नमाज अदा कर रहे हैं. पुलिस द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है और जगह-जगह पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: Eid-ul-Fitr: जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज, लोगों ने गले लग कर दी एक-दूसरे को ईद की बधाई

जानकारी देते हुए नमाजी

नई दिल्ली: पूरे देश में ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा कर रहे हैं. दिल्ली के बदरपुर इलाके में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद के मौके पर मस्जिद में नमाज अदा की और देश में अमन शांति की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाईयां देते नजर आए.

देश में अमन चैन की मांगी गई दुआ: नमाज अदा करने वाले लोगों ने बताया कि आज हम हर्षोल्लास के साथ ईद मना रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे भी ईद के दौरान मस्जिदों में पहुंचे और नमाज पढ़ी. लोगों ने कहा कि यहां पर हमें पुलिस का खूब सहयोग मिला है, पुलिस ने ही यह सारी व्यवस्था की है.

वहीं ईद के मद्देनजर यातायात व्यवस्ता को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं. यातायात सुगम रहे, इसलिए टीआई कुलदीप सिंह यादव ने खुद कमान संभाली और यातायात को व्यवस्थित करते नजर आए. इस दौरान लोगों ने उनको ईद की बधाइयां दी और कहा कि पुलिस हमारे लिए अच्छा काम कर रही है और ट्रैफिक व्यवस्था भी अच्छी है.

दिल्ली में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही ईद: बता दें शुक्रवार को अलविदा नमाज अदा की गई. उसके बाद शाम को चांद नजर आने के बाद घोषणा की गई कि शनिवार को ईद मनाई जाएगी और उसी के तहत शनिवार को ईद मनाई जा रही है. राजधानी दिल्ली में हर्षोल्लास के साथ जगह-जगह ईद पर लोग इस पर्व को मना रहे हैं और मस्जिदों में पहुंचकर नमाज अदा कर रहे हैं. पुलिस द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है और जगह-जगह पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: Eid-ul-Fitr: जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज, लोगों ने गले लग कर दी एक-दूसरे को ईद की बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.