नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने निगम की आप सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया खड़े किए हैं. राजा इकबाल सिंह ने AAP की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो पार्टी ईमानदार होने का ढिंढोरा पीट कर निगम की सत्ता पर काबिज हुई थी आज वही पिछले दरवाजे से दिल्ली में टोल टैक्स एकत्रित करने वाली कंपनी को लगभग 46 करोड़ रुपए का भुगतान करने संबंधी प्रस्ताव पारित करवाना चाह रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली बीजेपी का आरोप- केजरीवाल की गुजरात यात्रा पर 'चार्टड प्लेन' का खर्चा 44 लाख रुपए
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम की आप पार्टी की सरकार चुनिंदा भ्रष्ट अफसरों के साथ सांठ-गांठ करके दिल्ली में टोल टैक्स एकत्रित करने वाली एजेंसी को लगभग 46 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि पूर्व में भी निगम के विशेष अधिकारी ने भी इस प्रस्ताव से संबंधित फाइल पर कुछ आपत्तियां लगाते हुए वापस भेज दिया था. किंतु निगम की सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी ने कुछ चुनिंदा भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रस्ताव को सदन के पटल पर रखकर गैर कानूनी तरीके से पास कराने के लिए प्रयासरत है. भारतीय जनता पार्टी पूर्व में भी इस प्रस्ताव का विरोध करती रही है और इस प्रकार के गैर कानूनी प्रस्ताव को किसी भी सूरत में सदन से पारित नहीं होने देगी.
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली नगर निगम द्वारा अनुबंधित टोल टैक्स एकत्रित करने वाली एजेंसी को कोविड-19 महामारी के समय में ही अनुबंधित किया गया था. एजेंसी ने कोविड-19 की परिस्थितियों के हिसाब से ही टोल टैक्स की बोली लगाई थी तो अब कोविड़-19 महामारी के दौरान हुए घाटे की दुहाई देकर निगम से आर्थिक लाभ लेने की कोशिश एकदम से बेमानी एवं गैर कानूनी है.
नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी सूरत में इस प्रकार के गैर कानूनी प्रस्तावों को पारित नहीं होने देगी. कहा कि आम आदमी पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए कि किस दबाव के चलते लगभग 46 करोड़ रुपए का भुगतान संबंधी प्रस्ताव सदन से पास कराना चाहती है. इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली की मेयर साहिबा को स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसी क्या मजबूरी है कि बिना पूर्व में विशेष अधिकारी द्वारा लगाई गई आपत्तियों का निराकरण किए आनन-फानन में इस प्रस्ताव को पारित कराना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें :ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज, वीरेंद्र सचदेवा और गौतम गंभीर ने किया उद्घाटन