नई दिल्ली: कोविड-19 में सुधार के साथ दो साल बाद फिर से स्कूल में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है. वहीं दो साल बाद आज सभी सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया एंड्रयूज गंज में स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में आयोजित मेगा पेटीएम में पहुंचे. जहां पर उन्होंने बच्चों और अभिभावकों से बात की.
वहीं इस दौरान ईटीवी भारत ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से बात की. जहां पर उन्होंने कहा कि अच्छा लग रहा है कि करीब दो साल बाद फिर से सब कुछ पटरी पर लौट रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चे और अभिभावक लौटते हैं तो रौनक आ जाती है. इसीलिए मेगा पेटीएम हमारे लिए एक उत्सव का माहौल होता है. साथ ही कहा कि अभिभावक और हम सभी बेताब थे कि दो साल जो बच्चों की पढ़ाई में गैप आया है उसे किस तरह से पूरा किया जा सकता है.
वहीं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से जब सवाल किया कि कुछ दिनों बाद बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है. इस बार पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई है तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रिजल्ट बेहतर रहेगा. क्योंकि हमें अपने बच्चों पर भरोसा है कि वह खूब मेहनत करते हैं. शिक्षक उनके लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभिभावकों से बात करने के दौरान उन्हें इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा आधारित होने वाले दाखिले के बारे में भी बात की. जहां पर ज्यादातर अभिभावकों ने कहा कि मालूम है कि इस वर्ष डीयू में प्रवेश परीक्षा आधारित एडमिशन होगा.
वहीं मेगा पीटीएम में आए छात्रों और अभिभावकों से भी बात की. जहां पर छात्र और अभिभावक दोनों ऑफलाइन क्लास को लेकर उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई में काफी मुश्किलें आती थी. ऑफलाइन पढ़ाई का मुकाबला ऑनलाइन से नहीं हो सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप