नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए केंद्रीय स्तर पर पाठ योजना और मासिक योजना तैयार कर इसे लागू किया है . एमसीडी के इतिहास में फास्ट टाइम वार्षिक परीक्षा को सेंट्रल लेवल पर आयोजित किया जा रहा है. सभी कक्षाओं के क्वेश्चन पेपर मुख्यालय द्वारा दिए जा रहे हैं. साथ ही प्रश्न पत्र हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में उपल्बध करवाए जा रहे हैं. शिक्षा विभाग द्वारा इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि सभी छात्रों को प्रश्न पत्र मुद्रित रूप में उपलब्ध करवाएं जाएं और उनकी जांच का काम अध्यापकों द्वारा उसी दिन पूरा कर लिया जाए. शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा के अनुसार लगाई जा रही है.
एमसीडी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए क्वेश्चन पेपर में दक्षता आधारित प्रश्नों को जगह दी गई है. दक्षता आधारित प्रश्नों से छात्रों के रटने की क्षमता की बजाए उनकी समझ व कौशल की जांच होगी. ये प्रश्न राष्ट्रीय शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद द्वारा निर्धारित अधिगम प्रतिफलों पर आधारित हैं. शिक्षा विभाग ने विज्ञान की परीक्षा में प्रैक्टिकल को भी शामिल किया है. जिससे छात्रों में कौशल विकास की जांच की जा सके.
शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए एडुलाइफ पोर्टल पर परिणाम बनाने हेतु शिक्षकों की सुविधा के लिए रिजल्ट सॉफ्टवेयर भी अपलोड किया गया है. जिससे शिक्षक कम समय में रिजल्ट को ज्यादा सटीकता से बना सकेंगे. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली नगर निगम का शिक्षा विभाग अपने स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कई प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Video Reels Ban In METRO: दिल्ली मेट्रो में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अब नहीं बना पाएंगे वीडियो और रील्स