नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहे हैं. आठवीं के छात्र खुद को ठंड से बचाने के लिए घरों पर हैं. वहीं नौवीं से बारहवीं क्लास के छात्र एक्स्ट्रा क्लास, जिसे रेमेडियल क्लास का नाम दिया गया है, इसे लेने के लिए ठंड में स्कूल पहुंच रहे हैं.
बता दें, कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. इस दौरान, दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल भी हो रहे हैं. वहीं, 15 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा भी शुरू हो जाएंगी. इधर, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को सुखा राशन की किट दी जाएगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि पीएम पोषण योजना के तहत विद्यार्थियों को सूखी राशन किट वितरित की जाएगी. ऐसे में जिन छात्रों को अभी तक सुखा राशन की किट नहीं मिली है, उन्हें जल्द ही किट स्कूल की ओर से मुहैया कराई जाएगी.
सभी स्कूल प्रमुखों को मिला निर्देश
पीएम पोषण स्कीम के तहत सुखा राशन की किट छात्रों में वितरित करने के संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि मौजूदा समय में शीतकालीन अवकाश में स्कूल बंद हैं. राशन किट वितरण के लिए स्कूल प्रमुखों से प्रभारी नियुक्त करने का अनुरोध किया है, जिससे जितना जल्दी हो सकें छात्रों को उनकी राशन की किट वितरण किया जा सके.
ये भी पढ़ें: एमसीडी मेयर चुनाव में हंगामे को लेकर राजघाट पर BJP का प्रदर्शन, AAP के 13 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए राशन किट
शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि पीएम-पोषण योजना के तहत सभी पात्र छात्रों को पिछली अवधि के सूखे राशन किट जल्द से जल्द मुहैया कराई जाए. हालांकि, पीएम-पोषण के एनजीओ पिछली अवधि के सूखे राशन किट का वितरण कर रहे हैं, जिसमें पहले ही देरी हो चुकी है. इसलिए सभी एचओएस/प्रिंसिपल यह सुनिश्चित करें कि जल्द से जल्द सूखे राशन किट को वितरित किया जाए. इसके लिए वह स्कूल के मध्याह्न भोजन प्रभारी का सहयोग करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam Case: 13,657 से भी अधिक पेज का आरोप पत्र खोलेगा एक्साइज पॉलिसी घोटाले का राज