शुरुआत में तीन दिवसीय पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार से शुरू हुई मीटिंग शनिवार तक चलेगी. बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि पेरेंट्स मीटिंग की शुरुआत सफल रही है. बच्चों को स्कूल द्वारा दी जा रही वर्दी, बुक जैसी सुविधा मिल पा रही है कि नहीं, बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत क्या है. इन सब बातों का पता पेरेंट्स मीटिंग से मिल पा रहा है.
मीटिंग में स्थानीय पार्षद भी रहेंगे मौजूद
उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहेंगे ताकि उन्हें भी पता चल सके कि बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत क्या है और उनकी जरूरत को कैसे पूरा किया जा सके. बिपिन बिहारी ने कहा कि आगे भी स्कूलों में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन होता रहेगा.