नई दिल्ली: दिल्ली के अंदर लगातार कोरोना महामारी की वजह से हालात चिंताजनक बने हुए हैं. इसी बीच पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि निगम जनता की सेवा में लगातार तत्परता के साथ लगी हुई है. निगम के क्रिमिनेशन ग्राउंड पर लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है.
पढ़ें- दिल्ली में 1 दिन की को-वैक्सीन, 3-4 दिन की कोविशिल्ड शेष: सत्येंद्र जैन
पिछले रविवार तक थोड़ा समय अंतिम संस्कार में जरूर लगा जा रहा था. लेकिन अब प्लेटफार्म की संख्या बढ़ा दी गई है. सभी श्मशान घाटों पर विशेष तौर पर कोविड मरीजो के लिए अलग से प्लेटफार्म तैयार किए गए हैं.साथ ही साथ तीन श्मशान घाट अलग से कोविड मरीजो के अंतिम संस्कार के लिए डेडिकेट किए गए हैं.
निर्मल जैन ने यह भी कहा कि निगम कर्मचारियों का वेतन मिलने में जो देरी हो रही है उसके पीछे जिम्मेदार दिल्ली सरकार है क्योंकि दिल्ली सरकार जबरन अभी भी निगम के हक का फंड रोक कर बैठी है.