नई दिल्ली: देशभर में लगे लॉकडाउन से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में पुलिस आम जनता की समस्याओं में मदद करने की कोशिशों में जुटी है. कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस की ओर से पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इन पोस्टर पर लिखा है कि दिल्ली पुलिस 'दिल की पुलिस'.
'दिल की पुलिस' पोस्टर
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए पोस्टर में दिल्ली पुलिस की ओर से संदेश दिया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस है. पोस्टर के जरिए पुलिस का उद्देश्य लोगों को सांत्वना देना है. ये पोस्टर जगह-जगह बैरिकेडिंग पर लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस के ट्वीटर एकाउंट पर भी दिल की पुलिस लिखा है.
-
I urge all my colleagues to work towards making Delhi Police truly a #DilKiPolice, one which is trusted by Delhites and committed to their cause. @DelhiPolice pic.twitter.com/fzVyXALCNA
— CP Delhi #DilKiPolice (@CPDelhi) April 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I urge all my colleagues to work towards making Delhi Police truly a #DilKiPolice, one which is trusted by Delhites and committed to their cause. @DelhiPolice pic.twitter.com/fzVyXALCNA
— CP Delhi #DilKiPolice (@CPDelhi) April 22, 2020I urge all my colleagues to work towards making Delhi Police truly a #DilKiPolice, one which is trusted by Delhites and committed to their cause. @DelhiPolice pic.twitter.com/fzVyXALCNA
— CP Delhi #DilKiPolice (@CPDelhi) April 22, 2020
कोरोना से जंग में लोगों के साथ है पुलिस
पटपड़गंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि लोगों की सेवा में तत्पर रहने वाली दिल्ली पुलिस का ये पोस्टर जारी करने का मकसद सिर्फ यही है कि लोगों में सांत्वना दी जाए. उनको ये बताया जाए कि दिल्ली पुलिस कोरोना से जंग में उनके साथ है. इसीलिए इस पोस्टर पर लिखा गया है दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस.