ETV Bharat / state

DIMTS की सभी बसों में E-टिकटिंग chartr app का ट्रायल सोमवार से शुरू - chartr app का ट्रायल सोमवार से शुरू दिल्ली

सभी डीटीसी बसों के बाद सोमवार से डिम्ट्स की सभी बसों में भी होगा ई-टिकटिंग 'चार्टर' ऐप ट्रायल के अंतिम चरण की शुरुआत हुई. अंतिम चरण में डिम्ट्स की सभी 2990 बसों में और डीटीसी की सभी 3760 बसों में इस ऐप का ट्रायल होगा.

e-ticketing charter app trial last phase begins from Monday in all dtc buses
डिम्ट्स की सभी बसों में ई-टिकटिंग चार्जर ऐप ट्रायल सोमवार से शुरू
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 12:55 AM IST

नई दिल्ली: कॉन्टैक्टलेस ई-टिकटिंग ऐप 'चार्टर' के परीक्षण के अंतिम चरण की शुरुआत सोमवार से दिल्ली एकीकृत मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) लिमिटेड की सभी 2990 बसों में हो जाएगी. COVID महामारी को विशेष रूप से मद्देनजर दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा अगस्त 2020 में संपर्क रहित ई-टिकटिंग सेवाओं की शुरुआत की गई थी. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने इस ट्रायल के अंतिम चरण के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. इस अंतिम चरण के परीक्षण में DIMTS बसों के सभी मार्ग शामिल होंगे. फरवरी के अंतिम सप्ताह में सभी 3760 डीटीसी बसों में इस ऐप के परीक्षण को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया था.

DIMTS की सभी बसों में E-टिकटिंग chartr app का ट्रायल सोमवार से शुरू
विशेष टास्क फोर्स कर रहा है ट्रायलयह ट्रायल परिवहन मंत्री द्वारा गठित एक विशेष टास्कफोर्स द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है, जिसमें परिवहन विभाग, दिल्ली परिवहन निगम (DTC) , दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (DIMTS), इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT-D) और वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट (WRI) के विशेषज्ञ शामिल हैं. इस मोबाइल ई-टिकटिंग ऐप को IIIT-दिल्ली के तकनीकी सहयोग से विकसित किया गया है.ई-टिकटिंग गत वर्ष रूट संख्या 73 की बसों में शुरू की गई थीDIMTS द्वारा ई-टिकटिंग पिछले साल अगस्त में रूट नंबर 473 की बसों में शुरू की गई थी. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से ट्रायल में शामिल डिम्ट्स के बसों की संख्या 550 हो गई. वहीं डीटीसी में इस ऑनलाइन टिकटिंग ऐप का परीक्षण पिछले साल सितंबर में गाजीपुर और हसनपुर डिपो में रूट 534 पर शुरू किया गया था. दोनों डिपो से कुल 35 बसों में इसकी शुरुआत हुई थी. इन डिपो में सफलता के बाद0 चरणबद्ध तरीके से DTC के सभी डिपो में ई-टिकटिंग को बढ़ावा दिया गया. वर्तमान में ई-टिकटिंग सेवा का परिक्षण डीटीसी की सभी बसों में 31 मार्च तक किया जा रहा. इस पूरे परिक्षण के दौरान लगातार सर्वे भी किया जा है ताकि यात्रियों को इस ऐप के इस्तेमाल में यदि किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो उसे दूर किया जा सके.रोजाना हो रहे हैं 10 हजार टिकटों की बुकिंगइस 'चार्टर' ऐप के ज़रिये रोज़ाना कुल 10 हजार टिकट बुक किये जा रहे हैं. अगर देखा जाए तो पिछले 10 दिनों में इस ऐप के माध्यम से बुक होने वाले टिकट की संख्या प्रतिदिन 10% के हिसाब से बढ़ी है. इस ऐप के माध्यम से दैनिक आधार पर बुक किए जाने वाले कुल टिकटों का प्रतिशत 1.5% है, जो कुछ मार्गों पर 6% तक बढ़ गया है. बुक किए गए कुल टिकटों में से 67% पिंक पास हैं. इस ऐप में ट्रायल के बाद के चरण में दैनिक पास बुक करने की सुविधा को भी जोड़ा गया. ऐप के इस्तेमाल से अबतक लगभग 4 लाख टिकट बुक किया जा चुका है.

नई दिल्ली: कॉन्टैक्टलेस ई-टिकटिंग ऐप 'चार्टर' के परीक्षण के अंतिम चरण की शुरुआत सोमवार से दिल्ली एकीकृत मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) लिमिटेड की सभी 2990 बसों में हो जाएगी. COVID महामारी को विशेष रूप से मद्देनजर दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा अगस्त 2020 में संपर्क रहित ई-टिकटिंग सेवाओं की शुरुआत की गई थी. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने इस ट्रायल के अंतिम चरण के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. इस अंतिम चरण के परीक्षण में DIMTS बसों के सभी मार्ग शामिल होंगे. फरवरी के अंतिम सप्ताह में सभी 3760 डीटीसी बसों में इस ऐप के परीक्षण को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया था.

DIMTS की सभी बसों में E-टिकटिंग chartr app का ट्रायल सोमवार से शुरू
विशेष टास्क फोर्स कर रहा है ट्रायलयह ट्रायल परिवहन मंत्री द्वारा गठित एक विशेष टास्कफोर्स द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है, जिसमें परिवहन विभाग, दिल्ली परिवहन निगम (DTC) , दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (DIMTS), इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT-D) और वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट (WRI) के विशेषज्ञ शामिल हैं. इस मोबाइल ई-टिकटिंग ऐप को IIIT-दिल्ली के तकनीकी सहयोग से विकसित किया गया है.ई-टिकटिंग गत वर्ष रूट संख्या 73 की बसों में शुरू की गई थीDIMTS द्वारा ई-टिकटिंग पिछले साल अगस्त में रूट नंबर 473 की बसों में शुरू की गई थी. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से ट्रायल में शामिल डिम्ट्स के बसों की संख्या 550 हो गई. वहीं डीटीसी में इस ऑनलाइन टिकटिंग ऐप का परीक्षण पिछले साल सितंबर में गाजीपुर और हसनपुर डिपो में रूट 534 पर शुरू किया गया था. दोनों डिपो से कुल 35 बसों में इसकी शुरुआत हुई थी. इन डिपो में सफलता के बाद0 चरणबद्ध तरीके से DTC के सभी डिपो में ई-टिकटिंग को बढ़ावा दिया गया. वर्तमान में ई-टिकटिंग सेवा का परिक्षण डीटीसी की सभी बसों में 31 मार्च तक किया जा रहा. इस पूरे परिक्षण के दौरान लगातार सर्वे भी किया जा है ताकि यात्रियों को इस ऐप के इस्तेमाल में यदि किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो उसे दूर किया जा सके.रोजाना हो रहे हैं 10 हजार टिकटों की बुकिंगइस 'चार्टर' ऐप के ज़रिये रोज़ाना कुल 10 हजार टिकट बुक किये जा रहे हैं. अगर देखा जाए तो पिछले 10 दिनों में इस ऐप के माध्यम से बुक होने वाले टिकट की संख्या प्रतिदिन 10% के हिसाब से बढ़ी है. इस ऐप के माध्यम से दैनिक आधार पर बुक किए जाने वाले कुल टिकटों का प्रतिशत 1.5% है, जो कुछ मार्गों पर 6% तक बढ़ गया है. बुक किए गए कुल टिकटों में से 67% पिंक पास हैं. इस ऐप में ट्रायल के बाद के चरण में दैनिक पास बुक करने की सुविधा को भी जोड़ा गया. ऐप के इस्तेमाल से अबतक लगभग 4 लाख टिकट बुक किया जा चुका है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.