ETV Bharat / state

गाजियाबाद में ई-रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पुलिस को सौंपा 25 लाख रुपये से भरा बैग

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 8:21 PM IST

गाजियाबाद में एक रिक्शेवाले ने लोगों के सामने ईमानदारी का उदाहरण पेश किया है. बता दें कि एक तालाब किनारे से गुजरते वक्त रिक्शेवाले की नजर 25 लाख रुपये से भरे बैग पर पड़ी, लेकिन उसने लालच न दिखाते हुए बैग को पुलिस के हवाले कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार

गाजियाबाद/नई दिल्ली: गाजियाबाद में एक रिक्शेवाले ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल कायम की है, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है. दरअसल एक गरीब रिक्शे वाले को तालाब किनारे 25 लाख रुपये से भरा हुआ बैग मिला. रिक्शेवाले ने एक अन्य व्यक्ति को बुलाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने रिक्शे वाले की काफी तारीफ की है और बैग को अपने कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने किया रिक्शा वाले को सम्मानित
बता दें कि ये मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र का है. ई रिक्शा चालक आस मोहम्मद अपने रिक्शा को लेकर यहां से जा रहा था, तिबड़ा रोड के पास उसकी नजर एक तालाब किनारे पड़े हुए लावारिस बैग पर पड़ी. इसी बीच आस मोहम्मद ने अपने एक परिचित सरफराज अली को जाते हुए देखा. दोनों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बैग को कब्जे में ले लिया. रिक्शा चालक की ईमानदारी को देखते हुए डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने उसे सम्मानित भी किया है.

बैग में 500- 500 के नोटों की थी 50 गड्डियां

इतने सारे पैसे आखिरकार किसके थे, यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है और बैग के मालिक का पता लगा रही है. साथ ही यह भी पता लगा रही है कि यह मामला किसी संदिग्ध गतिविधि से तो नहीं जुड़ा है. इतनी मोटी रकम देखने के बाद किसी के मन में भी लालच आ सकता था, लेकिन गरीब रिक्शे ने ईमानदारी दिखाते हुए पैसे को पुलिस को सौंप दिया उसकी चर्चा सभी जगह हो रही है. सोशल मीडिया पर भी आस मोहम्मद की तस्वीर वायरल हो गई है.

ये भी पढ़ें: बोना गैंग से बदला लेने निकले थे पंडित गैंग के दो शार्प शूटर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार का कहना है कि मामले में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: पड़ोसी से रंगदारी मांगने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार

गाजियाबाद/नई दिल्ली: गाजियाबाद में एक रिक्शेवाले ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल कायम की है, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है. दरअसल एक गरीब रिक्शे वाले को तालाब किनारे 25 लाख रुपये से भरा हुआ बैग मिला. रिक्शेवाले ने एक अन्य व्यक्ति को बुलाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने रिक्शे वाले की काफी तारीफ की है और बैग को अपने कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने किया रिक्शा वाले को सम्मानित
बता दें कि ये मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र का है. ई रिक्शा चालक आस मोहम्मद अपने रिक्शा को लेकर यहां से जा रहा था, तिबड़ा रोड के पास उसकी नजर एक तालाब किनारे पड़े हुए लावारिस बैग पर पड़ी. इसी बीच आस मोहम्मद ने अपने एक परिचित सरफराज अली को जाते हुए देखा. दोनों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बैग को कब्जे में ले लिया. रिक्शा चालक की ईमानदारी को देखते हुए डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने उसे सम्मानित भी किया है.

बैग में 500- 500 के नोटों की थी 50 गड्डियां

इतने सारे पैसे आखिरकार किसके थे, यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है और बैग के मालिक का पता लगा रही है. साथ ही यह भी पता लगा रही है कि यह मामला किसी संदिग्ध गतिविधि से तो नहीं जुड़ा है. इतनी मोटी रकम देखने के बाद किसी के मन में भी लालच आ सकता था, लेकिन गरीब रिक्शे ने ईमानदारी दिखाते हुए पैसे को पुलिस को सौंप दिया उसकी चर्चा सभी जगह हो रही है. सोशल मीडिया पर भी आस मोहम्मद की तस्वीर वायरल हो गई है.

ये भी पढ़ें: बोना गैंग से बदला लेने निकले थे पंडित गैंग के दो शार्प शूटर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार का कहना है कि मामले में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: पड़ोसी से रंगदारी मांगने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

Last Updated : Feb 7, 2023, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.