ETV Bharat / state

द्वारकाः दोस्त को पिस्टल दिखाने पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 11:57 AM IST

नंगली विहार इलाके के एक गोदाम से घी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को नजफगढ़ पुलिस ने पकड़ा है. वहीं दोस्त के सामने पिस्टल की टशनबाजी दिखाने के मामले में द्वारका पेट्रोलिंग पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है.

dwarka police arrested thief arms recovered
द्वारका पुलिस गिरफ्तार

नई दिल्लीः बीबीए की पढ़ाई कर रहे एक स्टूडेंट को अपने दोस्त के सामने पिस्टल की टशनबाजी दिखाना महंगा पड़ गया. जब वह पिस्टल लेकर द्वारका नॉर्थ थाना इलाके के एक पार्क में पहुंचा, तो पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने उसे दबोच लिया. डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की शिनाख्त अभिषेक सोलंकी उर्फ शेखू के रूप में हुई है. इसके पास एसएचओ द्वारका नॉर्थ विजेंद्र सिंह की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल श्रवण और कॉन्स्टेबल राधेश्याम की टीम ने पिस्टल बरामद किया है.

पूछताछ में पता चला कि आरोपी मेरठ के एक यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है. शराब की लत की वजह से वह गलत संगत में पड़ गया. वहीं दोस्त को टशन दिखाने के लिए हथियार लेकर पार्क में पहुंचा. लेकिन सुबह-सुबह पेट्रोलिंग टीम की नजर उस पर पड़ गई. संदेह होने पर जब पुलिस की टीम पूछताछ के लिए उसके पास पहुंची तो वह भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दोस्त को पिस्टल दिखाने पहुंचा युवक

ये भी पढ़ेंः- नोएडा में चोरी की 17 गाड़ियों के साथ तीन खिलाड़ी गिरफ्तार

एक अन्य मामले में नंगली विहार इलाके के एक गोदाम से दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को नजफगढ़ पुलिस ने पकड़ा है. इनमें से एक 12 साल का नाबालिग भी है, जिसके खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. जबकि दो आरोपी राजन रावत और शिवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा ने इसे लेकर मीडिया को जानकारी दी.

घी चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः- लोगों से ठगी करने वाली गाजियाबाद की सबसे बड़ी गैंग का पर्दाफाश, 30 आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि इनके पास से 12 डिब्बे घी के और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली ई-रिक्शा बरामद किया गया है. दोनों आरोपी नंगली डेयरी इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस को 23 जुलाई को घी के गोडाउन का ताला तोड़ कर चोरों के घुसने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्लीः बीबीए की पढ़ाई कर रहे एक स्टूडेंट को अपने दोस्त के सामने पिस्टल की टशनबाजी दिखाना महंगा पड़ गया. जब वह पिस्टल लेकर द्वारका नॉर्थ थाना इलाके के एक पार्क में पहुंचा, तो पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने उसे दबोच लिया. डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की शिनाख्त अभिषेक सोलंकी उर्फ शेखू के रूप में हुई है. इसके पास एसएचओ द्वारका नॉर्थ विजेंद्र सिंह की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल श्रवण और कॉन्स्टेबल राधेश्याम की टीम ने पिस्टल बरामद किया है.

पूछताछ में पता चला कि आरोपी मेरठ के एक यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है. शराब की लत की वजह से वह गलत संगत में पड़ गया. वहीं दोस्त को टशन दिखाने के लिए हथियार लेकर पार्क में पहुंचा. लेकिन सुबह-सुबह पेट्रोलिंग टीम की नजर उस पर पड़ गई. संदेह होने पर जब पुलिस की टीम पूछताछ के लिए उसके पास पहुंची तो वह भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दोस्त को पिस्टल दिखाने पहुंचा युवक

ये भी पढ़ेंः- नोएडा में चोरी की 17 गाड़ियों के साथ तीन खिलाड़ी गिरफ्तार

एक अन्य मामले में नंगली विहार इलाके के एक गोदाम से दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को नजफगढ़ पुलिस ने पकड़ा है. इनमें से एक 12 साल का नाबालिग भी है, जिसके खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. जबकि दो आरोपी राजन रावत और शिवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा ने इसे लेकर मीडिया को जानकारी दी.

घी चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः- लोगों से ठगी करने वाली गाजियाबाद की सबसे बड़ी गैंग का पर्दाफाश, 30 आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि इनके पास से 12 डिब्बे घी के और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली ई-रिक्शा बरामद किया गया है. दोनों आरोपी नंगली डेयरी इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस को 23 जुलाई को घी के गोडाउन का ताला तोड़ कर चोरों के घुसने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.