नई दिल्ली: दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेस-वे आने वाले कुछ माह में बनकर तैयार हो जाएगा. जिससे दिल्ली से हरियाणा के गुरुग्राम, मानेसर, खेड़कीदौला टोल प्लाजा और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी. लोगों को यह सुविधा मिलने में अभी कम से कम छह माह लग सकते हैं. यह एक्सप्रेस-वे महिपालपुर के पास शिवमूर्ति से खेड़कीदौला तक जाता है. शिवमूर्ति के पास अभी जिस तरह से काम चल रहा है, उसे देखते हुए अनुमान है कि इसे पूरा होने में छह माह लग जाएंगे. अभी यहां पर पिलर और उस पर कैरिज-वे बनाने का काम चल रहा है.
अंडरपास, फ्लाईओवर और टनल भी होंगेः 563 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे चार वर्टिकल में बनाया गया है. इसमें अंडरपास, ओवरब्रिज, फ्लाईओवर और टनल भी है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस-वे का तीन मिनट का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इसकी खासियत बताई गई है. वीडियो में एक्सप्रेस-वे को इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया गया है. इस पर देश की पहली 3.6 किमी लंबी और 8 लेन चौड़ी अर्बन टनल भी बनाई जा रही है. यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे है, जिसे बनाने के लिए 1200 पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया गया है. इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से गुरुग्राम से दिल्ली-जयपुर हाइवे पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा.
नितिन गडकरी ने कहा कि जो भी इस एक्सप्रेसवे को एक बार देख लेगा वह इसे 100 साल तक नहीं भूलेगा. यह इंजीनियरिंग का चमत्कार है. उन्होंने लोगों से इसे देखने की भी अपील की. यह एक्सप्रेसवे एनएच 48 पर महिपालपुर के पास शिवमूर्ति से शुरू होता है और गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर खत्म होता है.
-
Marvel of Engineering: The Dwarka Expressway! A State-of-the-Art Journey into the Future 🛣#DwarkaExpressway #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/Qhgd77WatW
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Marvel of Engineering: The Dwarka Expressway! A State-of-the-Art Journey into the Future 🛣#DwarkaExpressway #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/Qhgd77WatW
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 20, 2023Marvel of Engineering: The Dwarka Expressway! A State-of-the-Art Journey into the Future 🛣#DwarkaExpressway #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/Qhgd77WatW
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 20, 2023
दिल्ली से हरियाणा का सफर होगा आसानः वीडियो में बताया गया है कि यह एक्सप्रेस-वे नेशनल हाईवे 8 पर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति से शुरू होकर गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक जाता है. इसके बन जाने से दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 25 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. द्वारका से मानेसर जाने में 15 मिनट, मानेसर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने में 20 मिनट, द्वारका से सिंघु बॉर्डर जाने में 25 मिनट और मानेसर से सिंघु बॉर्डर जाने में महज 45 मिनट लगेंगे. यह एक्सप्रेस-वे देश का पहला ऐलिवेटेड एक्सप्रेसवे है. 563 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे को आधुनिक तकनीक और से बनाया गया है.
ये भी पढ़ें : एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए ट्रांसप्लांट पेड़ों में से 20 फीसदी सूखे, बाकी पर खतरा
ये भी पढ़ें : द्वारका एक्सप्रेस-वे से दिल्ली देहात के लोगों को मिलेगी जाम से निजात