नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की गई.
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाए कदम
इस संबंध में जिला प्रशासन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था बनाए रखने और स्कूली परीक्षाओं एवं अन्य आयोजनों को ध्यान में रखते हुए 27 अगस्त तक जिले में धारा 144 लागू की गई है.
धारा के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
जो भी असामाजिक तत्व धारा 144 का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई है.
15 जुलाई से शुरु हो रही है कांवड़ यात्रा
गौरतलब है कि जिले में 15 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है. कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट रितु महेश्वरी ने धारा 144 लागू की है जो 27 अगस्त तक लागू रहेगी.