नई दिल्ली: बुधवार शाम दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद सुबह दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में आश्चर्यजनक रूप से गिरावट देखने को मिली. आज सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 138 दर्ज किया गया. जो खराब की श्रेणी में तो आता है. लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले इसकी तुलना करें, तो इसे काफी अच्छा माना जाएगा.
प्रदूषण के स्तर में हुई भारी गिरावट
प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिकों का कहना है कि बुधवार देर शाम दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में बारिश हुई है. जिस कारण हवा में मौजूद प्रदूषण के कण जमीन पर बैठ गए हैं. जिस कारण सुबह से ही आसमान साफ है और दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण के स्तर में आश्चर्यजनक रूप से गिरावट देखने को मिल रही है.
पराली जलाने के मामलों में भी आई कमी
वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाने के मामले में भी कमी आई है. जिस कारण दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार घट रहा है.
क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े:
आनंद विहार 161
अशोक विहार 149
आया नगर 117
बवाना 135
मथुरा रोड 107
द्वारका सेक्टर-8 137
आईटीओ 136
लोधी रोड 111
नरेला 125
पंजाबी बाग 131
शादीपुर 100
पूसा 118
वजीरपुर 161
जहांगीरपुरी 148