नई दिल्ली: आरक्षण प्रणाली में पीएनआर कम्प्रेशन के चलते आगामी 7 और 8 मार्च को रेल यात्रियों को कई घंटों तक परेशानी का सामान करना पड़ सकता हैं. इस दौरान 4 घंटे 30 मिनट तक किसी भी तरह की आरक्षण की सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. साथ ही, रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर पूछताछ भी बंद रहेगी.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली पीआरएस सेवा 7 मार्च को रात 11:45 से 29 अक्टूबर को सुबह 4:15 बजे तक अस्थाई रूप से बंद रहेगी. ऐसे में दोनों दिन कुल 4 घंटे 30 मिनट तक सेवा प्रभावित रहेगी. यहां आरक्षण सेवाएं, पूछताछ और इंटरनेट बुकिंग जैसी सेवाएं भी उपलब्ध नहीं रहेंगी.
उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन दिनों होली के मौके पर घर जाने वाले लोगों का तांता रहता है. ऐसे में रात के समय को इस काम के लिए चुना गया है जिससे यात्रियों को कम-से-कम दिक्कतों का सामना करना पड़े.
इससे पहले भी सुधार के लिए आरक्षण प्रणाली को कई बार अस्थाई तौर पर बंद किया जा चुका है. खास बात यह है कि इस दौरान 139 पर भी यात्रियों को कोई सुविधा मुहैया नहीं हो पाएगी. ऐसे में रात के समय में लोगों को असुविधा हो सकती हैं.