नई दिल्लीः दिल्ली में लागू लॉकडाउन का असर अब सड़कों पर देखने को मिल रहा है. रोड पर वाहन ना के बराबर चल रहे हैं. अगर कुछ वाहन चल रहे हैं तो उनकी भी जांच दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है, जिसके बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के मद्देनजर देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके बाद दिल्ली में भी पुलिस ने अपनी गस्ती बढ़ा दी है.
दिल्ली के सभी बॉर्डर सील
दिल्ली के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है और आवश्यक सेवा वाले वाहनों को ही बॉर्डर पार करने की अनुमति दी जा रही है. इसके लिए बकायदा डीसीपी ऑफिस से कर्फ्यू पास जारी किए गए हैं, ताकि आवश्यक सेवा से जुड़े व्यक्तियों को कोई परेशानी ना हो. इतना ही नहीं दिल्ली को गाजियाबाद और नोएडा से जोड़ने वाले बॉर्डर पर भी दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
पुलिस कर रही अनाउंस
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को सूचना देने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार लाउडस्पीकर से जरूरी सूचना अनाउंस भी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस के जवान सर्विस लेन में भी जाकर लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं.